रास्ता नहीं किया गया है बंद, हादसे की आशंका, अंडरब्रिज पर लगता रहा दिनभर जाम
बीना. ओवरब्रिज निर्माण को लेकर खिमलासा रेलवे गेट बंद कर दिया गया है और यात्री बस गेट के दूसरी ओर खड़ी की जा रही हैं। बस से आने-जाने वाले यात्री गेट के नीचे से निकलकर रेलवे लाइन क्रास कर रहे हैं, जिससे हादसे का डर बना हुआ है।
गेट बंद कर ब्रिज निर्माण के लिए गड्ढे खोदने का कार्य शुरू हो गया है। इसके बाद भी यहां निर्माण एजेंसी ने बैरिकेड्स नहीं लगाए हैं। बसों के रेलवे गेट के नीचे से निकलकर लाइन क्रॉस कर रहे हैं। जबकि यहां से लगातार ट्रेनें निकल रही हैं और थोड़ी से चूक होने पर किसी की जान भी जा सकती है। गेट बंद होते ही यहां पैदल निकलने वालों का रास्ता बंद किया जाना था। क्योंकि छोटे वाहन और पैदल निकलने वालों के लिए अंडरब्रिज बना हुआ है। कंपनी ने मशीन से पिलर खड़े करने के लिए गड्ढे खोदना भी शुरू कर दिए हैं और यहां से निकलने वाले लोगों को खतरा बना हुआ है। सड़क पर ही मशीन का सामान, सरिया, लोहे की प्लेट रखी हुई हैं। गौरतलब है कि रेलवे क्षेत्र में ब्रिज का कार्य शुरू होना है और यहां पिलर गेट पर आने के कारण गेट स्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। ब्रिज निर्माण होने के बाद ही यहां से वाहन निकल पाएंगे।
बस स्टैंड नहीं आ पा रही हैं बस
यात्री बसों की ऊंचाई अधिक होने से दोनों अंडरब्रिज से नहीं निकल पा रही हैं, जिससे खिमलासा, मालथौन जाने वाली बसों को तहसील के सामने ही खड़ा किया जा रहा है। यात्री चक्कर से बचने के लिए जान जोखिम में डाल रहे हैं। अन्य भारी वाहनों को खिमलासा, खुरई से होते हुए निकाला जा रहा है।
अंडरब्रिज पर लगा दिनभर जाम
गेट बंद होने से अंडरब्रिज पर दिनभर जाम की स्थिति बनी रही। शाम को यहां करीब आधा घंटे जाम लगा रहा। सूचना मिलने पर पहुंचे यातायात पुलिसकर्मियों ने जाम खुलवाया।