
जानकारी देते हुए जीआरपी थाना प्रभारी
बीना. दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस में लाखों की चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को जीआरपी ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। जीआरपी ने अंतराज्यीय शातिर अपराधी से चोरी किए गए जेवरात, लेपटॉप, आइफोन, नकद सहित 11 लाख 10 हजार रुपए का माल जब्त किया गया।
थाना प्रभारी एमपी ठक्कर ने बताया कि बीना क्षेत्रांतर्गत ट्रेनों में हो रही चोरी एवं लूट की घटनाओं के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार काम किया जा रहा है। मामले में एएसपी प्रदीप पटेल, डीएसपी रेल सनम बी खान के मार्गदर्शन में ट्रेन में चोरी करने वाले एक अंतराज्यीय शातिर आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। जानकारी के अनुसार 13 नवंबर को शेख अमीर सोहेल पिता रियाज उद्दीन (30) निवासी जगदलपुर, दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस के कोच बी-6 में अपने परिवार के साथ रायपुर से अजमेर की यात्रा कर रहा था। जिसका बैग अज्ञात चोर ने चोरी कर लिस था, जिसमें 2 सोने के हार, 2 सोने की चैन, 4 सोने की चूड़ी, 5 अंगूठी, 3 जोड़ी बच्चे के कंगन कीमत 7 लाख रुपए के रखे हुए थे। वहीं 12 अक्टूबर को राजाबाबू अहिरवार भोपाल जाने के लिए अपनी पत्नी पूजा अहिरवार के साथ रेलवे स्टेशन आया था, जिसकी पत्नी स्टेशन पर अपना बैग भूल गई थी। इसके अलावा 17 नवंबर को प्रवीण कुमार मेहता जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस में कोटा से भोपाल की यात्रा अपने परिवार के साथ कर रहा था, जिसकी पत्नी अंजलि नरवरे का लेडीज पर्स भी अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया था। मामलों को गंभीरता से लेते हुए जीआरपी ने विशेष टीम गठित कर बीना, सागर, कटनी, दमोह व अन्य जगहों के सीसीटीवी फुटेज देखे, जिसके आधार पर आरोपी राजेश कुमार पिता रमेशचंद्र (29) निवासी जिला राजौरी जम्मू कश्मीर को गिरफ्तार कर 8 लाख 65 हजार रुपए का सामान जब्त किया। इसके अलावा अन्य मामलों में 2 लाख 45 हजार रुपए सहित कुल 11 लाख 10 हजार का माल जब्त किया है। आरोपी के खिलाफ जीआरपी थाना, गुना, सागर एवं थाना नौशेरा जिला राजौरी जम्मू कश्मीर में चोरी, मारपीट, ग्रहभेदन जैसे गंभीर अपराधों में मामले दर्ज है। आरोपी को गिरफ्तार कर जीआरपी ने न्यायालय में पेश किया है।
कार्रवाई में इनकी रही अहम भूमिका
आरोपी को गिरफ्तार करने में डीएसपी सनम बी खान, थाना प्रभारी एमपी ठक्कर, एसएसपी मूलचंद, प्रधान आरक्षक महेन्द्र सिंह, खिलान सिंह, राकेश नरवरिया, आरक्षक जितेन्द्र सिंह, सचिन श्रीवास्तव, रामशंकर लोवंशी, सौरभ श्रीवास्तव, सतीश मौर्य, क्राइम सेल से ब्रजेन्द्र कौशिक के अलावा एसएसपी नरेन्द्र रावत, एसएसपी ब्रजेश शर्मा, साइबर सेल से आरक्षक शैलेन्द्र की अहम भूमिका रही।
Published on:
02 Dec 2023 01:09 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
