सागर

लंबी दूरी की ट्रेनों में पैर रखने की जगह नहीं, 1 मिनट में बिक जाती हैं तत्काल टिकट

होली त्योहार के चलते ट्रेनों में नहीं मिल रहे रिजर्वेशन सागर. होली त्योहार के चलते ट्रेनों में भीड़ देखी जा रही है। सागर स्टेशन से गुजरने वाली लंबी दूरी की एक दर्जन ट्रेनों में पैर रखने की जगह भी नहीं मिलती। रीवांचल, कामायनी, क्षिप्रा, अहमदाबाद-कोलकाता जैसी लंबी दूरी की ट्रेनों में अप्रेल माह तक का […]

less than 1 minute read
Mar 13, 2025

होली त्योहार के चलते ट्रेनों में नहीं मिल रहे रिजर्वेशन

सागर. होली त्योहार के चलते ट्रेनों में भीड़ देखी जा रही है। सागर स्टेशन से गुजरने वाली लंबी दूरी की एक दर्जन ट्रेनों में पैर रखने की जगह भी नहीं मिलती। रीवांचल, कामायनी, क्षिप्रा, अहमदाबाद-कोलकाता जैसी लंबी दूरी की ट्रेनों में अप्रेल माह तक का रिजर्वेशन नहीं मिल रहा है। हालात ये हैं कि तत्काल टिकट के लिए साइट ओपन होते ही एक मिनट से भी कम समय में बुकिंग हो जाती है। शहर से बाहर रह रहे लोगों को सागर लौटने में भी परेशानियां हो रहीं हैं।

कुछ यात्री आइआरसीटीसी की वेबसाइट पर टिकट बुक करने में आ रही समस्या की शिकायत भी सोशल मीडिया पर कर रहे हैं। यात्री आरोप लगा रहे हैं कि जब वे होली के मौके पर अपने घर लौटने के लिए टिकट बुक कर रहे हैं, तो उन्हें सर्वर डाउन होने के कारण टिकट बुक नहीं हो पा रही है।

त्योहार के चलते यात्रियों को जद्दोजहद करनी पड़ रही है। अभी त्योहार के लिए मात्र एक दिन ही बचा है लेकिन ट्रेनों में वेटिंग टिकट भी नहीं मिल रहे। अन्य शहरों से बीना, सागर, दमोह, छतरपुर व खजुराहो जाने के लिए भी टिकट नहीं मिल रहे हैं। सबसे ज्यादा दिक्कत दिल्ली, मुंबई और कोलकाता से आने-जाने वाले लोगों को हो रही है। कोच में पैर रखने के लिए भी जगह नहीं मिल रही है। जिन यात्रियों ने महीनों पहले से रिजर्वेशन कराए थे वह यात्रा कर पा रहे हैं। रेलवे के स्थानीय अधिकारियों की मानें तो सागर रेलवे स्टेशन से करीब 9 हजार यात्रियों के रिजर्वेशन पहले से बने हुए हैं।

Published on:
13 Mar 2025 09:57 pm
Also Read
View All

अगली खबर