
रेलवे के पंप हाउस के पास नदी में पानी की स्थिति
बीना. रेलवे, शहर में बीना नदी से पानी सप्लाई हो रहा है और इसके अलावा कोई दूसरा जलस्रोत नहीं है। नदी तेजी से खाली हो रही और नपा व रेलवे के पंपहाउस के दोनों तरफ नदी की तलहटी नजर आने लगी है, जिससे कुछ दिनों का पानी ही नदी में शेष बचा है।
नपा और रेलवे के पंप हाउस नदी के निचले हिस्से में बने हुए हैं, जिससे वहां बाद तक पानी रहता है। जलस्तर कम होने से नदी दोनों ओर से सूखने लगी है और छपरेट घाट, मुहांसा तरफ तलहटी दिखने लगी है। यदि इसी तरह जलस्तर गिरता रहा, तो कुछ दिनों में ही पानी खत्म हो जाएगा। नदी सूखने से शहर और रेलवे क्षेत्र में जल संकट आ जाएगा। नगर पालिका ने तो नदी में पानी लिफ्ट करने की तैयारी पहले से कर रखी है, लेकिन रेलवे ने अभी तक कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं बनाई है। रेलवे के पंप हाउस में एक माह पहले ही पानी पहुंचना बंद हो गया था, जिससे अलग से नदी मे पंप रखने पड़े हैं।
बीस दिन में बीस इंच खिसका पानी
नपा के इंटकवेल का दूसरा स्टेनर बीस दिन में पानी से ऊपर आ गया है। इसकी चौड़ाई बीस इंच है और इसके अनुसार बीस दिन में बीस इंच पानी खत्म हो गया है। इस पाइप के नीचे अभी तीन फीट पानी शेष है, जो अब तेजी से कम होगा, इसलिए अब अधिकारी मानसून का इंतजार करने लगे हैं।
लिफ्टिंग की तैयारी है पूरी
इंटकवेल में तीसरे पाइप के ऊपर तीन फीट पानी है और मानसून में देरी होने पर पानी लिफ्टिंग करने की पूरी तैयारी है।
विवेक ठाकुर, प्रभारी, जल प्रदाय शाखा, नपा
Published on:
10 Jun 2024 12:24 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
