scriptरास्ता रोक चाकू और कटर दिखाकर लूट ले गए बाइक, पुलिस ने तीनों को दबोचा | Patrika News
सागर

रास्ता रोक चाकू और कटर दिखाकर लूट ले गए बाइक, पुलिस ने तीनों को दबोचा

मोतीनगर थाना क्षेत्र का मामला सागर. शहर में चोरी, कटर/चाकूबाजी के बाद लूट जैसी घटनाएं भी होने लगीं हैं। लूट का ताजा मामला मोतीनगर थाना क्षेत्र में सामने आया है, जहां तीन बदमाशों ने शहर से अपने गांव जा रहे लोगों का रास्ता रोक चाकू की नोक पर उनकी मोटर साइकिल लूटकर भाग गए। हालांकि घटना की […]

सागरNov 27, 2024 / 12:37 am

नितिन सदाफल

पुलिस गिरफ्त में लूट के आरोपी

पुलिस गिरफ्त में लूट के आरोपी

मोतीनगर थाना क्षेत्र का मामला

सागर. शहर में चोरी, कटर/चाकूबाजी के बाद लूट जैसी घटनाएं भी होने लगीं हैं। लूट का ताजा मामला मोतीनगर थाना क्षेत्र में सामने आया है, जहां तीन बदमाशों ने शहर से अपने गांव जा रहे लोगों का रास्ता रोक चाकू की नोक पर उनकी मोटर साइकिल लूटकर भाग गए। हालांकि घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्परता दिखाई और लूट करने वाले तीनों बदमाशों को धरदबोचा। आरोपियों से लूटी गई बाइक भी बरामद की है।
पुलिस के अनुसार जैसीनगर थाना क्षेत्र के पडऱई गांव निवासी 24 वर्षीय रामकुमार पुत्र मुन्नालाल रावत ने पुलिस से की शिकायत में बताया कि 23 नवंबर की रात करीब 9 बजे अपने फूफा राघवेंद्र रावत व उनके बेटे जगदीश के साथ बाइक से अपने घर जा रहा था। रास्ते में भोपाल रोड स्थित बड़ी नदी के पास पहुंचा तो 3 अज्ञात लड़के अचानक बाइक के सामने आए और हमारा रास्ता रोक लिया। उनमें से एक युवक चाकू लिए था बाकी 2 कटर लिए थे। तीनों ने मुझे, मेरे फूफा राघवेंद्र व भाई जगदीश को पकड़ा और गालियां देते हुए बोले कि तुम लोगों के पास कितने रुपए हैं निकालो और हमारे साथ मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद मेरे गले पर चाकू रखकर उसने मेरी बाइक छीन ली और वहां से भाग गए।
पुलिस ने रामकुमार की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ लूट सहित अन्य धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया और बदमाशों की तलाश शुरू की। मुखबिर की सूचना पर राजीवनगर वार्ड निवासी 21 वर्षीय आरोपी अक्कू उर्फ आकाश पुत्र टीकाराम अहिरवार व भगतसिंह वार्ड के रहने वाले 19 वर्षीय शुभम पुत्र गंगाराम प्रसाद अहिरवार और 24 वर्षीय जयपाल पुत्र ओमप्रकाश चढ़ार को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की, जिसमें आरोपियों ने अपराध करना स्वीकार कर लिया।

आरोपी आदतन अपराधी

मोतीनगर थाना जसवंत सिंह राजपूत ने बताया कि लूट के मामले में पकड़े गए तीनों आरोपी आदतन अपराधी हैं, इनका पुराना आपराधिक रेकार्ड भी मिला है। आरोपी अक्कू पर गंभीर मारपीट, जुआ, अवैध शराब आदि के 5 मामले दर्ज हैं तो बाकी शुभम अहिरवार व जयपाल चढ़ार पर भी पहले से एक-एक मामला दर्ज है।

Hindi News / Sagar / रास्ता रोक चाकू और कटर दिखाकर लूट ले गए बाइक, पुलिस ने तीनों को दबोचा

ट्रेंडिंग वीडियो