11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

घर के सामने खड़ी कार ले गए चोर, थाने में मामला दर्ज

नगर में लगातार हो रही चोरियों को रोकने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है। पुलिस अब तक एक भी चोर को नहीं पकड़ सकी।

less than 1 minute read
Google source verification

सागर

image

Rizwan ansari

Jul 23, 2024

खड़ी कार ले गए चोर

खड़ी कार ले गए चोर

एसडीएम ऑफिस के सामने गीतांजलि कॉलोनी का मामला

देवरी कला. नगर में लगातार हो रही चोरियों को रोकने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है। पुलिस अब तक एक भी चोर को नहीं पकड़ सकी। जबकि कई मामलों में पुलिस के हाथ चोरों के सीसीटीवी फुटेज भी लगे हैं। फिर भी सफलता नहीं मिली है। ताजा मामला शनिवार की रात्रि एसडीएम ऑफिस के सामने गीतांजलि कॉलोनी का है। जहां पर घर के सामने खड़ी एक कार को चोर ले गए। कार मालिक ने थाने में मामला दर्ज कराया है। कार मलिक आशीष दुबे ने बताया कि रात दस बजे घर के सामने रखी थी और सुबह आठ बजे उठ कर देखा तो कार गायब थी। जिसकी आसपास तलाश किया लेकिन नही मिली। जिसकी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। कार के मालिक दुबे ने बताया कि तीतरपानी टोल प्लाजा से वीडियो एवं फुटेज मिला है। जिसमें रात्रि करीब 2:34 बजे आरोपी कार लेकर निकले हैं। कार में फास्ट टैग न होने के के कारण चोरों ने नगद राशि से टोल टैक्स चुकाया और कार लेकर रफू चक्कर हो गए।
थाना प्रभारी संधीर चौधरी ने बताया कि कार चोरी का मामला दर्ज कराया गया है। जिसकी तलाश की जा रही है।