19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सागर

चार मंदिरों में चोरी करने वाले गिरफ्तार, देव प्रतिमाओं से चुराए आभूषण खरीदना वाला भी हत्थे चढ़ा

-चार मंदिरों में चोरी की वारदात से ग्रामीणों का आक्रोश देख पुलिस ने दिखाई फुर्ती

Google source verification

सागर

image

Sanjay Sharma

Jan 27, 2023

सागर. एक रात में नरयावली- जरुवाखेड़ा के 4 मंदिरों को निशाना बनाकर चोरी करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं चोरी का माल खरीदने वाले कारोबारी को दबोचने में भी पुलिस सफल रही है। पकड़े गए बदमाशों से पुलिस ने मंदिरों से चुराए गए आभूषण, देव प्रतिमाओं के नेत्र और लाउडस्पीकर के एम्पलीफायर बरामद किए हैं। वहीं वारदात में उपयोग की गई बाइक, लोहे की रॉड भी जब्त की गई है। पुलिस तीनों का रिमांड लेकर उनसे पूछताछ कर रही है।

एसपी तरुण नायक ने शुक्रवार को पिछले दिनों नरयावली और जरुवाखेड़ा के मंदिरों में हुई चोरी की वारदातों का खुलासा किया। बदमाशों ने एक ही रात में नरयावली तालाब के पास धर्मशाला मंदिर, नाका स्थित मंदिर और शनि मंदिर के अलावा जरुवाखेड़ा में पुलिस चौकी से सटे हनुमान मंदिर को निशाना बनाकर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था। बदमाश मंदिरों में ताला तोड़कर घुसे और वहां से चांदी के आभूषण, छत्र, मुकुट, दान पेटी से जमा दान राशि के अलावा देव प्रतिमाओं पर लगे चांदी के नेत्र और लाउडस्पीकर के एम्पलीफायर भी चुरा ले गए थे। एक रात में थाना क्षेत्र में चार मंदिरों में चोरी की वारदातों से लोगों की आस्था को ठेस पहुंची थी। इन वारदातों के विरोध में कई संगठनों ने एसपी को ज्ञापन सौंपकर चोरों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की थी। वहीं लोगों के आक्रोश को देखते हुए एसपी तरुण नायक द्वारा एक एएसआई सहित तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित भी किया गया था।

चार दिन पतारसी में जुटी रही पुलिस, सुराग लगते ही दबोचा :
22 जनवरी को नरयावली व जरुवाखेड़ा के चार मंदिरों में चोरी की वारदातों से ग्रामीणों में काफी आक्रोश था। इसके चलते एसपी तरुण नायक के निर्देश पर एएसपी ज्योति ठाकुर व एसडीओपी राहतगढ़ ग्लेडविन एडवर्डकार के मार्गदर्शन में पुलिस टीम गठित की गई थीं। नरयावली टीआई कपिल कुमार लाक्षाकार, चौकी प्रभारी विद्यानंद यादव की टीमों के अलावा साइबर सेल में तैनात प्रआ सौरभ रैकवार बदमाशों के सुराग तलाशने में जुटे रहे। इस बीच मुखबिर द्वारा पुराने बदमाशों के वारदातों में लिप्त होने की शंका जताई गई। इस पर पुलिस ने क्षेत्र में मंदिर चोरी की वारदात में पकड़े जा चुके बदमाशों का पता लगाया और संदेह के दायरे में आते ही सूबेदार वार्ड में रहने वाले सत्यम पुत्र उमेश सोनी और पंतनगर में रहने वाले उसके साथी संतोष पुत्र हरिनारायण लडिया को दबोच लिया। पूछताछ में दोनों ने मंदिर से चोरी करना स्वीकार कर लिया और चोरी का माल राहुल उर्फ अमन सोनी लक्ष्मीपुरा को बेंचने के बारे में बताया। इस जानकारी के बाद पुलिस ने चोरी का माल खरीदने वाले पर दबिश दी और उसे पकड़कर मंदिर से चोरी आभूषण, छत्र, चांदी के नेत्र व अन्य सामान भी बरामद कर लिया। पुलिस चुराए गए एम्पलीफायर खरीदने वाले चंदन आठया निवासी गोला कुआं क्षेत्र की तलाश कर रही है।

चोरी की वारदातों में पहले भी जेल जा चुका है सरगना :
मंदिरों में चोरी करने वाले गिरोह का सरगना सत्यम सोनी है। 23 वर्षीय सत्यम के विरुद्ध पूर्व में भी मोतीनगर सहित आसपास के क्षेत्रों में चोरी की वारदातों को अंजाम देने के अपराध दर्ज हैं। सत्यम पूर्व में भी इन अपराधों के चलते जेल की सलाखों के पीछे रह चुका है। ऐसे में पुलिस उसके अन्य वारदातों में लिप्त होने की आशंका के चलते न्यायालय से रिमांड लेकर पूछताछ कर रही है।