20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यहां एक साथ हजारों ने किया अनुलोम विलोम, योग

मंडी परिसर में हुआ कार्यक्रम का आयोजन

2 min read
Google source verification
Thousands have done here together Anloam Vyalom, Yoga

Thousands have done here together Anloam Vyalom, Yoga

बीना. कृषि उपज मंडी परिसर में गुरुवार को विश्व योग दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित हुए। जिसमें एक साथ हजारों लोगों ने योग किया।
दूरदर्शन पर दिल्ली में हो रहे कार्यक्रम का सीधा प्रसारण एलईडी के माध्यम से दिखाया जा रहा था और प्रधानमंत्री का उद्बोधन भी दिखाया गया। योग कार्यक्रम में बच्चे, बूढ़े, महिलाओं ने उत्साह के साथ योग किया। योग के दौरान आसनों से होने वाले लाभ के बारे में बताया। योग प्रशिक्षक किरण गांधी, बृजेश शर्मा, एसएन कटारे, अशोक अहिवार ने सीधे प्रसारण के अनुसार मंच से कपालभाती, अनुलोम-विलोम, भ्रामरी प्रणायाम, ध्यानयोग, सूर्यनमस्कार सहित अन्य योगाभ्यास कराया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक महेश राय ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए जीवन में योग बहुत महत्वपूर्ण हैं। इस अवसर पर नपाध्यक्ष नीतू राय, जनपद अध्यक्ष सावित्री यादव, मंडी अध्यक्ष लोकेन्द्र सिंह, भूपेन्द्र सिंह, तहसीलदार केएन ओझा, एसडीओपी रक्षपाल सिंह, बीआरसीसी पीएस राय आदि उपस्थित थे।
योग भारतीय संस्कृति की अमूल्य धरोहर
शासकीय पीजी कॉलेज में योग दिवस पर योग शिविर और संगोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता जसरथ सिंह लोधी ने कहा कि योग भारतीय संस्कृति की अमूल्य धरोहर है। योग लोगों में सामंजस्य स्थापित कर विश्व शान्ति की भावना को विकसित करता है। प्रभारी प्राचार्य डॉ. आरसी गुप्ता ने कहा कि योग मानव जीवन का आधार है यह आत्मा को परमात्मा से जोड़ता है। योग प्रशिक्षक आरके वशिष्ठ ने विद्यार्थियो, स्टॉफ को योगाभ्यास कराया। डॉ. एमएल सोनी, प्रो. आरस तिवारी ने जीवन में योग का महत्व बताया। इस अवसर पर संयोजक डॉ. व्हीके अग्निहोत्री आदि उपस्थित थे। शासकीय गल्र्स कॉलेज में स्टॉफ और छात्राओं ने योग किया। योग प्रशिक्षित छात्रा सपना अहिरवार, प्रियंका पंथी ने कराया। इस अवसर पर योग उत्तम स्वास्थ्य की कुंजी विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें प्रथम काजल कुशवाहा, द्वितीय भाग्यश्री देवलिया और तृतीय स्थान नेहा प्रजापति ने प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम नेहा प्रजापति, द्वितीय सपना अहिरवार, तृतीय स्थान पायल देवरिया ने प्राप्त किया। इस अवसर पर जनभागीदारी समिति अध्यक्ष जितेन्द्र बोहरे, राजेन्द्र ताम्रकार, प्राचार्य डॉ. चंदा रत्नाकर, डॉ. सरोज जैन, प्रो. विनय दुबे, डॉ. रश्मि जैन सहित छात्राएं उपस्थित थीं।
ग्रामीण क्षेत्रों में हुआ योग
ग्रामीण क्षेत्रों में भी योगाभ्यास कराया गया। रिफाइनरी के सहयोग में समन्वय मंडपम के सहयोग से चलाए जा कार्यक्रम शिक्षा आपके द्वार के अंतर्गत 29 केन्द्रों पर करीब 1200 बच्चों ने योग किया, जिसमें बच्चों के अभिभावक, ग्रामीणों ने भी भाग लिया। स्वयंसेवियों ने नियमित योग करने के लाभ बताए और बताया कि योग करने मानसिक तनाव से मुक्त मिलती है। कार्यक्रम में एमएल प्रजापति, गोपाल तिवारी, विवेक रावत आदि उपस्थित थे।