सागर. धामौनी वाले बाबा के तीन दिवसीय सालाना उर्स के आखरी दिन हजारों लोगों की भीड़ उमड़ी। आमिल आरिफ कव्वाल पार्टी मेरठ और रईस मियां कव्वाल पार्टी के बीच तमाम रात कव्वालियों मुकाबला चलता रहा। दूल्हा बने हैं हिन्द के राजा,चमका दो मेरा मुकद्दर बाबा ताजुद्दीन, कमली वाले का सिक्का चलेगा की शानदार प्रस्तुति दी। दूर-दूर से आए लोगों ने बाबा की दरगाह में पहुंचकर मत्था टेका और फिर कव्वालियों के साथ उर्स मेले का भी आनंद लिया। उर्स के मौके पर आकर्षक विद्युत सजावट की गई। क्षेत्रीय विधायक तरबर सिंह लोधी की अध्यक्षता में कार्यक्रम हुआ। विशेष अतिथि पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर, पूर्व मण्डी अध्यक्ष सुधीर यादव और राजेश जैन महावीर उपस्थित थे। इस अवसर पर धामौनी दरगाह प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष हाजी मुहम्मद हारून, उपाध्यक्ष अजीज, फिरदोश भाईजान, आमीन, सचिव समीर, सह सचिव मोहम्मद ताहिर, कोषाध्यक्ष इरशाद रंगरेज, रफीक सिद्दीकी, उर्स प्रभारी मजीद, इमरान, अनवर भाई बरोदिया मौजूद रहे।