17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हेल्पलाइन पर ले रहे सोशल मीडिया से दूरी और तनाव कम करने टिप्स, सिलेबस के रिवीजन समय पर पूरा करने के सवाव

सागर. बोर्ड परीक्षा के लिए समय कम है। इस बार फरवरी माह में परीक्षा शुरू हो जाएगा। ऐसे में परीक्षाओं से जुड़े डाउट क्लियर करने के लिए बोर्ड का हेल्पलाइन नंबर 1800-233-0175 विद्यार्थियों का सहारा बन रहा है। इस पर विद्यार्थी और उनके परिजन सुबह 8 से रात 8 बजे तक कॉल कर गाइडेंस ले रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

सागर

image

Reshu Jain

Jan 07, 2025

school_a4768b

school_a4768b

माध्यमिक शिक्षा मंडल के हेल्पलाइन नंबर 1800-233-0175 मिल रहा मार्गदर्शन

सागर. बोर्ड परीक्षा के लिए समय कम है। इस बार फरवरी माह में परीक्षा शुरू हो जाएगा। ऐसे में परीक्षाओं से जुड़े डाउट क्लियर करने के लिए बोर्ड का हेल्पलाइन नंबर 1800-233-0175 विद्यार्थियों का सहारा बन रहा है। इस पर विद्यार्थी और उनके परिजन सुबह 8 से रात 8 बजे तक कॉल कर गाइडेंस ले रहे हैं। हेल्पलाइन की सुविधा रविवार के दिन भी जारी है।
काउंसलर से मिली जानकारी के अनुसार अधिकांश विद्यार्थी परीक्षा के समय सोशल मीडिया से दूरी बनाना चाहते हैं, लेकिन वह दूरी नहीं बना पा रहे हैं। ऐसी स्थिति हम विद्यार्थियों को बता सोशल मीडिया पर अधिक समय बिताने से आपका भविष्य खराब हो सकता है। इस समय सोशल मीडिया से दूर रहे। सुबह योग करें और अपने मन को एकाग्र करें, जिससे दिनभर आप पढ़ाई के लिए समय दे सकें।

ये भी आ रहे हैं सवाल
कुछ विद्यार्थी पूछते हैं कि हर बार मार्च में बोर्ड परीक्षा होती थी, इस बार फरवरी में क्यों आयोजित की। परीक्षा कापी में ज्यादा लिखेंगे तो क्या ज्यादा नंबर मिलेंगे। सिलेबस पूरा करने के लिए क्या करें। उत्तर याद कैसे करें। परीक्षार्थियों के साथ उनके परिजनोंं के काल भी आते हैं। कुछ पैरेंट्स बताते हैं कि बच्चों का मन पढ़ाई में नहीं लग रहा है क्या करें। बच्चे को रात में पढ़ाई कराए या अलसुबह। इसी तरह पेपर सामने आने पर डर लगता है, उसे कैसे दूर करे, कितने घंटे पढ़ाई करे, ताकि नंबर ज्यादा मिलें।