
SAGAR
मोतीनगर थाना के गढ़ोला खुर्द गांव में ग्रामीण के साथ मारपीट और घर में आग लगाने वाले 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार 16 मार्च को फरियादी मारवाड़ी पुत्र सीताराम आदिवासी ने पुलिस में शिकायत की थी कि 14 मार्च की रात करीब 8.30 बजे वह ठाकुर बाबा मंदिर की सफाई करने गया, तो वहां आरोपी अभय अहिरवार शराब के नशे में था। जब फरियादी ने शराब पीकर मंदिर में न बैठने के लिए कहा, तो तीन अन्य आरोपियों ने आकर उसके साथ मारपीट की और उसकी टपरिया में आग लगा दी। शिकायत के बाद पुलिस ने अभय अहिरवार 22 वर्ष, टीकराम अहिरवार 27 वर्ष, हुकुम अहिरवार 44 वर्ष, रामकेश बंसल 34 वर्ष को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की, जिन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
Published on:
06 Apr 2025 05:03 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
