
trishaala yaatra Business advancement
सागर. हजारों भक्तों के जयकारों के बीच शुक्रवार को रथ पर सवार देवी मां की सार्वजनिक त्रिशाला यात्रा निकाली गई। यात्रा शीतला देवी के जयकारों के साथ आगे बढ़ी। अखाड़ों, घोड़ा और हाथी यात्रा में शामिल हुए। भीतर बाजार स्थित शीतला माता मंदिर से यात्रा शुरू हुई। इससे पहले मंदिर में हवन-पूजन और पाठ किया गया। यह यात्रा विभिन्न समाजों द्वारा मिलकर निकाली जाती है। मान्यता है कि इस यात्रा में शामिल होकर पूजा-अर्चना करने से व्यापार में हुए नुकसान की भरपाई, उन्नति, विघ्न बाधाओं से मुक्ति मिलती है। मन्नत पूरी होती है।
यात्रा कटरा भीतर बाजार से चूना की डॉट, कीर्ति स्तंभ, नमक मंडी, मनोहर टॉकीज, राधा तिराहा से होते हुए सेमराबाग पुरानी सदर पहुंची। यहां आरती एवं पूजन के बाद समापन हुआ।
पंडा हरिओम केशरवानी के नेतृत्व में 15 पंडों ने भक्तों का उतारा किया। भाजपा जिला महामंत्री एवं केशरवानी तरुण सभा के संरक्षक शैलेष केशरवानी ने बताया कि त्रिशाला बड़ी पूजा 178 वर्षों से प्रत्येक तीन वर्षो में निकाली जाती हैं। इसमें अन्य क्षेत्रों के श्रद्धालु भी शामिल हुए। यात्रा में सुधीर यादव, अखिलेश केशरवानी, अजय केशरवानी, विजय राजहंस, मुकेश साहू, टिंकू केशरवानी, दिलीप, टोनी, प्रवीण गुप्ता, अनूप साहू, संजीव, शिवलाल गुप्ता, शिवदयाल केशरवानी, धर्मेन्द्र, राजेश साहू, राम, दिनेश आदि मौजूद रहे। धर्म यात्रा के दौरान लोगों ने कहा कि वे हर हाल में व्यापार और व्यवसाय को सुरक्षित चाहते हैं। इसके लिए सरकार के साथ जनता का सहयोग भी आवश्यक है। व्यापार तभी सुरक्षित रह सकता है जब जनता का सहयोग भरपूर मिले। जनता भी यही चाहती है।
03 वर्ष में निकलती है
त्रिसाला यात्रा
03 बजे दोपहर भीतर बाजार
से शुरू हुई यात्रा
05 हजार लगभग श्रद्धालुओं ने कराया नीबू उतारा
15 भजन मंडली शामिल थीं और लड़कियों का अखाड़ा पहली बार शामिल हुआ
10 अखाड़ा दल भी शामिल थे
05 बैंड पार्टी और ५ शहनाई पार्टी आकर्षण का केंद्र रहीं
30 स्थानों पर हुआ स्वागत
Published on:
11 Aug 2018 03:35 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
