sagar राहतगढ़. मंगलवार की रात 9.30 बजे एक चलते ट्रक में आग लग गई। वह जलकर खाक हो गया। वहीं ड्राइवर ने कूदकर अपनी जान बचाई।
जानकारी के अनुसार राहतगढ़-सागर रोड पर हाथीबान घाटी के आगे मजार के पास एक चलते ट्रक में आग लग गई थी। जो जलकर खाक हो गया। ट्रक में नल-जल योजना के पाइप भरे हुए थे। जो तामोड से सीधी जा रहा था। चालक इकबाल ने बताया की ट्रक में पाइप भरे हुए थे। राहतगढ़ से कुछ दूरी पर पहुंचे ही थे कि ट्रक में स्पार्किंग हो गई और धुआं निकलने लगा। मैंने ब्रेक लगाने की कोशिश की, लेकिन नहीं लगे और गाड़ी में अचानक आग बढऩे लगी। तब मैंने ट्रक से कूद गया। सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पुलिस पहुंची। राहतगढ़ और सागर से फायर ब्रिगेड बुलवाया गया तब तक सामान सहित ट्रक जलकर खाक गया।
इस दौरान जाम की स्थिति बनी। थाना प्रभारी रामू प्रजापति अपने स्टाफ साथ यातायात व्यवस्था को बहला कराया।