8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

पीली कोठी वाले बाबा के सालाना उर्स का हुआ समापन, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

दूर-दूर से आए लोगों ने बाबा की दरगाह पर पहुंचकर मत्था टेका और फिर कव्वालियों के साथ- साथ उर्स मेले का भी आनंद लिया।

less than 1 minute read
Google source verification

सागर

image

Rizwan ansari

May 19, 2025

sagar

sagar

सर्वधर्म कौमी एकता के प्रतीक कुतुब हजरत सैयद दाऊद मक्की चिश्ती साबरी रह.अलैह पीली कोठी वाले बाबा के तीन दिवसीय सालाना उर्स के आखरी दिन रविवार को बाबा के श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। उर्स के समापन पर आए अतिथियों का दरगाह प्रबंधन कमेटी और शॉल श्रीफल व स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया गया। बाबा के उर्स के आयोजक एवं पार्षद अब्दुल नईम खान ने बताया कि हिंदुस्तान के मशहूर फनकार मुराद आतिश कव्वाल पार्टी और शाहीन शबा कव्वाल पार्टी के बीच कव्वाली मुकाबला है। जिसे सुनने के लिए लोग रात भर उर्स के मैदान पर डटे रहे और जमकर झूमते रहे। दूर-दूर से आए लोगों ने बाबा की दरगाह पर पहुंचकर मत्था टेका और फिर कव्वालियों के साथ- साथ उर्स मेले का भी आनंद लिया। उर्स के समापन पर बाबा की दरगाह पर कुल व फातिहा के साथ नाते पाक, सलाम पेश किया जाकर देश की एकता और अखण्डता, अमन, चैन की दुआ की गई व तबर्रुक प्रसादी का वितरण किया गया। इस मौके पर पार्षद अब्दुल नईम खान ने आभार व्यक्त किया।