19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शराब दुकान खोलने के विरोध में ग्रामीणों ने किया चक्काजाम,कहा गांव से कर जाएंगे पलायन

कहा- गांव से कर जाएंगे पलायन  

2 min read
Google source verification

सागर

image

Hamid Khan

May 30, 2018

Villagers protest against opening liquor shop

Villagers protest against opening liquor shop

सागर. पथरिया जाट से बाघ खेजरा गांव में शिफ्ट हुई देशी शराब दुकान को लेकर ग्रामीणों में खासी नाराजगी है। इसी के विरोध में मंगलवार को उन्होंने एक घंटे तक चक्काजाम किया। तेज धूप में बड़ी संख्या में महिलाएं भी सड़क पर बैठ गर्इं। इस दौरान वाहनों का आना-जाना बंद हो गया। सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गईं थीं। जिससे यातायात व्यवस्था पूरी तरह प्रभावित रही।


चक्काजाम की सूचना मिलते ही सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों से जाम हटाने को कहा, लेकिन ग्रामीणों का कहना था कि जब तक दुकान यहां से हटाए जाने का आश्वासन नहीं दिया जाता है तब तक नहीं हटेंगे। उन्होंने बताया कि यहां बस्ती है। शराब दुकान खुलने से गांव का महौल बिगड़ेगा। बच्चे शराब के आदी हो जाएंगे। ठेकेदार के गुंडों का बोलबाला होगा। महिलाओं ने कहा कि यदि शराब दुकान यहां खुलती है तो सभी लोग गांव खाली कर देंगे और यहां से चले जाएंगे।


उग्र प्रदर्शन करने को होंगे विवश
ग्रामीणों ने कहा कि यदि प्रशासन दबाव बनाकर शराब दुकान खोलता है तो वे चुप नहीं रहेंगे और उग्र प्रदर्शन करेंगे। पुलिस अधिकारियों ने उन्हें आश्वासन दिया है कि वे जल्द ही कलेक्टर से मिलकर उनकी बात को रखेंगे। पुलिस की बात मानकर ग्रामीणों ने एक घंटे बाद जाम हटा लिया।

अवैध शराब सहित १४ को दबोचा
खुरई. अवैध शराब के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए मंगलवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए करीब १४ लोगों से अवैध शराब बरामद की है। इसके लिए एसपी के निर्देशन में अभियान चलाया जा रहा है।


कार्रवाई के दौरान कोरासा निवासी पंकज पिता हेमंत कलावत(२०), खुरई निवासी किशोरी पिता बुद्धे रैकवार (40), मैहर निवासी माया बाई पति कल्याण अहिरवार (50), बांदरी निवासी चैन सिंह पिता गंधर्व यादव (20), खुरई निवासी प्रदीप पिता नंदराम विश्वकर्मा (39), खुरई निवासी राहुल पिता रामसेवक अहिरवार (20), खुरई के शर्मा वार्ड निवासी सबल सिंह पिता मचल सिंह राजपूत (50), संत रविदास वार्ड निवासी बाबू पिता गोपीलाल (27), सतनाई निवासी हरदास पिता धनीराम चढ़ार,महूना कायस्थ निवासी श्रीकांत प्रजापति, रैगुवां के गोविंद यादव, लाखन खेड़ा हरवंश परा निवासी रामकिशन लोधी, खाईपुरा निवासी पुरुषोत्तम आदिवासी एवं ग्राम डबडेरा निवासी भूरे बुंदेला से अवैध शराब जब्त की गई है। जिसकी कीमत करीब 50 हजार से अधिक की बताई जा रही है। कार्रवाई के दौरान रवि भदोरिया एसडीओपी, विभिन्न थानों के स्टाफ सहित डीजीपी रिजर्व के आरक्षक भी मौजूद थे।

इधर भी हुई कार्रवाई
बीना. ग्राम धमना निवासी एक व्यक्ति को अवैध शराब लिए हुए गिरफ्तार किया गया। भानगढ़ पुलिस से मिली जानकारी मंगलवार की दोपहर में छायनकाछी-पिपरासर रोड पर धनसिंह आदिवासी को ४७ पाव अवैध शराब ले जाते हुए गिरफ्तार किया गया, जिसकी २७०० रुपए बताई गई है। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।