scriptजल्द खत्म होगा छात्रों का इंतजार, जुलाई में आ रहा है CBSE बोर्ड का रिजल्ट | wait of students will end soon CBSE board result is coming in July | Patrika News

जल्द खत्म होगा छात्रों का इंतजार, जुलाई में आ रहा है CBSE बोर्ड का रिजल्ट

locationसागरPublished: Jun 30, 2022 07:07:39 pm

Submitted by:

Faiz

सीबीएसई को 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी करना है।

News

जल्द खत्म होगा छात्रों का इंतजार, जुलाई में आ रहा है CBSE बोर्ड का रिजल्ट

सागर. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई को 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी करना है। बोर्ड जुलाई महीने के पहले सप्ताह में कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी करेगा। वहीं, 12वीं कक्षा का रिजल्ट कॉलेजों में दाखिले के लिए होने वाली कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यानी सीयूटीईटी की परीक्षा से पहले जारी कर दिया जाएगा।

सीयूटीईटी की परीक्षा 15 जुलाई से शुरू होने जा रही है। सीबीएसई बोर्ड का प्रयास है कि, इन परीक्षाओं से पहले 10 जुलाई तक 12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया जाए। सीबीएसई के सेक्शन अधिकारी जेपी शर्मा ने बताया कि, रिजल्ट की तैयारी पूरी कर ली गई है।

 

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र संकट पर बोले गृहमंत्री, ये हनुमान चालीसा का प्रभाव है, हिंदुत्व पर पहली बार सरकार गिरी


दो अलग-अलग चरणों में हुई थी बोर्ड परीक्षाएं

सीबीएसई द्वारा इस साल बोर्ड की परीक्षाएं दो अलग-अलग चरणों में ली गई हैं। पहला चरण पिछले साल नवंबर-दिसंबर महीने के दौरान आयोजित किया गया था। बाकि बचा 50 प्रतिशत सिलेबस के लिए देशभर में सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाओं का दूसरा चरण साल 26 अप्रेल से शुरू हुआ था। सीबीएसई की 10वीं की परीक्षाएं 26 अप्रेल से 24 मई और 12वीं कक्षा के लिए सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं 15 जून तक जारी रहीं।

 

यहां मतदाताओं को रिझाने के लिए बांटी जा रही साड़ियां, देखें वीडियो

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8byikp
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो