22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ठेला लगाने से मना करने पर पेट्रोल डालकर कार, बाइक में लगाई आग

शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर दिया है। आरोपी फरार है, जिसकी तलाश कर रहे हैं।

2 min read
Google source verification

सागर

image

Rizwan ansari

Jun 24, 2025

sagar

sagar

मकरोनिया थाना क्षेत्र में एक युवक ने आधी रात कार, मोपेड व बाइक में पेट्रोल डालकर आग लगा दी। घटना रविवार-सोमवार की रात करीब डेढ़ से दो बजे के बीच की है। आरोपी घर के बाहर अंडे का हाथ ठेला लगाने से मना करने को लेकर भड़का हुआ था। आग लगने से एक मोपेड व बाइक पूरी तरह से जलकर खाक हो गई तो वहीं कार को भी नुकसान हुआ है। आधी रात वाहनों से आग की लपटें उठते देख कॉलोनी में अफरा-तफरी मच गई और लोगों की भीड़ जमा हो गई। वाहन मालिक ने पड़ोसियों की मदद से बमुश्किल आग बुझा पाया। घटना के बाद मिले सीसीटीवी फुटेज व वाहन मालिक की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक पर मामला पंजीबद्ध करते हुए विवेचना में लिया है।
पुलिस के अनुसार बटालियन रोड स्थित संजीव नगर कॉलोनी निवासी मुन्नालाल पुत्र खेमचंद जैन ने सोमवार को पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत की, जिसमें उन्होंने बताया कि न्यू कॉलोनी का रहने वाला शुभम चौधरी नाम का युवक उनके घर के सामने करीब एक माह से अंडे का ठेला लगा रहा था। करीब आठ दिन पहले पत्नी ने उससे ठेला लगाने के लिए मना किया था। इसके बाद वह रविवार शाम आया और दुकान पर बैठे बेटे को धमकाते हुए बोला कि तुम लोग मेरा अंडे का ठेला नहीं लगने दे रहे हो, मैं देख लूंगा। इसके बाद वह वहां से चला गया।

सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

आरोपी शुभम चौधरी रात करीब डेढ़ बजे बटालियन पहुंचा, जहां रात 1.47 बजे के आसपास उसने मुन्नालाल जैन के घर के बाहर खड़ी बाइक व मोपेड में आग लगाई और वहां से दौड़कर भागा। इसके बाद रात 2.15 बजे आरोपी ने वहीं पास में खड़ी एक कार में पेट्रोल डालकर आग लगाई। घटना के बाद जब लोगोंं ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले तो एक कैमरे में वह भागते हुए नजर आया तो दूसरे कैमरे में कार में आग लगाते हुए दिख रहा है।

आरोपी की तलाश कर रहे हैं

वाहनों में आग लगाने की घटना आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई है। शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर दिया है। आरोपी फरार है, जिसकी तलाश कर रहे हैं।
रावेंद्र सिंह चौहान, थाना प्रभारी, मकरोनिया