
सागर, अफसरों को निर्देश देते मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान।
सागर. पीटीसी मैदान पर आयोजित कुशवाहा समाज के संभागीय सम्मेलन में समापन के दौरान उस वक्त हड़कंप की स्थिति बन गई, जब एक व्यक्ति ने अपने दुधमुंहे बच्चे को मंच की ओर उछाल दिया। मासूम हवा में करीब 20 फीट उछलकर मंच की डी में जाकर गिरा। मंच पर उस वक्त मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत कई मंत्री और सभी वरिष्ठ अफसर मौजूद थे। यह घटना देखते ही सीएम ने माइक से संबंधित मासूम और उसके परिजनों को पहले मंच पर लाने के निर्देश दिए और फिर अगले ही क्षण खुद ही डी में पहुंच गए। देवरी विधानसभा के सहजपुर निवासी मुकेश पटेल ने बताया कि उसके एक साल के बेटे नरेश पटेल को दिल में छेद है। उसने सागर और रायपुर में इसका इलाज करवाया था, लेकिन अब उसके पास पैसे नहीं है। उसने कहा कि वह कार्यक्रम के दौरान अफसरों से लगातार मांग कर रहा था कि उसे व उसकी पत्नी नेहा पटेल को मुख्यमंत्री से मिलने दिया जाए। जब अफसरों व पुलिस ने उसे पीछे ढकेल दिया तो मजबूरी में बच्चे को डी की ओर फेंकना पड़ा। डी में अंदर खड़े सुरक्षाकर्मियों ने मासूम को उठाकर परिजनों को सौंपा। इस घटनाक्रम में गनीमत यह रही है कि मासूम को किसी प्रकार की कोई चोट नहीं आई।
महिला के सिर पर हाथ रखकर किया मदद का वादा
मुख्यमंत्री चौहान ने मासूम के माता-पिता की पीड़ा सुनी और फिर उन्होंने महिला के सिर पर हाथ रखकर मदद करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कलेक्टर दीपक आर्य को दुधमुंहे बच्चे के इलाज के लिए कार्रवाई शुरू करने के निर्देश दिए।
Updated on:
14 May 2023 09:20 pm
Published on:
14 May 2023 09:18 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
