20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रंगे हाथों पकड़ाई महिला पुलिस इंस्पेक्टर और आरक्षक, थाने में मचा बवाल

एक महिला पुलिस इंस्पेक्टर और आरक्षक रंगे हाथों पकड़ाने से थाना परिसर में बवाल मच गया.

2 min read
Google source verification
रंगे हाथों पकड़ाई महिला पुलिस इंस्पेक्टर और आरक्षक, थाने में मचा बवाल

रंगे हाथों पकड़ाई महिला पुलिस इंस्पेक्टर और आरक्षक, थाने में मचा बवाल

सागर. मध्यप्रदेश के सागर जिले में एक महिला पुलिस इंस्पेक्टर और आरक्षक रंगे हाथों पकड़ाने से थाना परिसर में बवाल मच गया, शिकायत के आधार जब लोकायुक्त की टीम पहुंची तो उनके सामने भी हकीकत आ गई। जैसे ही ये खबर शहर और पुलिस विभाग के अन्य आला अफसरों को पता चली तो हडक़ंप मच गया, जिलेभर में इस घटना की चर्चा सुर्खियों में है, हर कोई बोलने लगा कि पुलिस ही ऐसा करेगी तो आमजन को कहां से न्याय मिलेगा।

दरअसल जानलेवा हमले से संबंधित प्रकरण में रियायत देने और विरोधी पक्ष पर धारा बढ़ाने के बदले 50 हजार रुपए की रिश्वत ले रहीं देवेंद्र नगर थाना प्रभारी और एक आरक्षक को लोकायुक्त पुलिस की टीम नेे रंगेहाथ पकड़ लिया। वे थाना परिसर स्थित प्रभारी के आवास के सामने ही रिश्वत में मांगी गई राशि ले रहे थे। कार्रवाई के दौरान हड़कम्प की स्थिति तब बन गई जब पहले आरक्षक अमर सिंह बागरी और उसके बाद टीआइ ज्योति सिंह सिकरवार लोकायुक्त के चंगुल से भाग गईं। इस कारण विवाद की स्थिति भी बन रही।

लोकायुक्त एसपी रामेश्वर सिंह यादव के कार्यालय में पन्ना जिले के देवेंद्र नगर निवासी विनोद यादव ने थाना प्रभारी द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायत की थी। बताया कि थाना प्रभारी ज्योति सिंह सिकरवार द्वारा उससे उनकी बुआ के परिजनों के विवाद से जुड़े जानलेवा हमले के प्रकरण में रियायत दिलाने व विरोधी पक्ष पर दर्ज प्रकरण में आपराधिक धाराएं बढ़ाने के बदले दबाव बनाकर 50 हजार रुपए की रिश्वत मांग रही हैं। इसकी पुष्टि करते हुए रविवार को ट्रैप की कार्रवाई के लिए निरीक्षक मंजूसिंह पटेल के नेतृत्व में टीम को देवेंद्र नगर भेजा गया। शाम को विनोद यादव ने थाना प्रभारी के कहने पर आरक्षक अमर सिंह बागरी से बात की और रिश्वत की राशि देने थाना परिसर में ही बने प्रभारी ज्योति सिंह सिकरवार के सरकारी आवास के सामने पहुंच गया। वहां थाना प्रभारी सिकरवार और आरक्षक से बात कर उन्हें रिश्वत में मांगी गई राशि के रूप में 50 हजार रुपए दिए और लौटा। इसी बीच लोकायुक्त पुलिस की टीम वहां पहुंची और दोनों को पकड़ लिया।

रिश्वत के रंग से हाथ हो गए गुलाबी
उनके पास मौके से ही रिश्वत में लिए रुपए बरामद कर जब्त किए और हाथ धुलाए गए। आरक्षक द्वारा रुपए हाथ में लिए जाने से उसके हाथ गुलाबी हो गए। इस पर दोनों से पूछताछ कर बयान दर्ज किए गए।

पुलिस ने बनाया दबाव
लोकायुक्त की कार्रवाई में विवाद की िस्थति शुरू से बनी रही। टीआइ के ट्रैप होने की खबर मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया। एएसपी पन्ना आरती सिंह और एसडीओपी पन्ना बीएस बरीबा मौके पर पहुंच गए। लोकायुक्त सूत्रों के अनुसार वहां दबाव बनाने का प्रयास किया गया।

रिश्वत की राशि के साथ गायब आरक्षक और थाना प्रभारी, मचा हड़कंप
लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई के दौरान देवेंद्र नगर थाना परिसर में तब हड़कंप मच गया जब रिश्वत में लिए 50 हजार रुपए के साथ पहले आरक्षक अमर सिंह और फिर थाना प्रभारी दाएं-बाएं हो गईं। मौके पर रिश्वत के आरोपी नहीं दिखने पर लोकायुक्त पुलिस की टीम में खलबली मच गई। थाना परिसर में तलाश शुरू हुई और करीब आधे घंटे से भी ज्यादा समय तक दोनों नहीं मिले। इसकी भनक लगते ही अधिकारियों के मोबाइल फोन घनघनाने लगे। उनके न मिलने सेे रात करीब 10 बजे तक लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई पूरी नहीं हो सकी।

यह भी पढ़ेः वेटिंग टिकट वाले यात्री सीट मिलना आसान, खाली बर्थ तुरंत हो रही अपडेट