
Won player out
सागर. शासकीय नर्मदा महाविद्यालय में आयोजित की जा रही 65वीं राज्यस्तरीय शालेय प्रतियोगिता में एक बार फिर टेबल टेनिस खिलाड़ी को नियम बताकर प्रतियोगिता से बाहर कर दिया गया है। शिक्षा विभाग ने नियम के आधार पर विजेता टीम के इंदौर के हारे खिलाड़ी का राष्ट्रीय स्तर के लिए चयन कर लिया गया, जबकि बेहतर खेल का प्रदर्शन करने के बाद भी सागर के खिलाड़ी को प्रतियोगिता से बाहर कर दिया गया है। प्रतियोगिता में शुक्रवार को सेमी फाइनल और उसके बाद फाइनल मैच हुए। शनिवार को प्रतियोगिता का फाइनल और समापन होगा।
यह है मामला
दरअसल इंदौर और सागर के बीच टेबल टेनिस का फाइनल मैच हुआ था इसमें इंदौर की टीम विजेता रही और सागर की टीम उप विजेता। नियमानुसार विजेता टीम के दो और उप विजेता के एक खिलाड़ी का चयन किया जाना है। इसमें इंदौर के प्रथम और द्वितीय रैंक के दो खिलाड़ी का चयन किया गया। वहीं सागर के प्रथम रैंक के एक खिलाड़ी का चयन किया गया। जबकि इंदौर के द्वितीय रैंक के खिलाड़ी को सागर के प्रथम और द्वितीय दोनों रैंक के खिलाडि़यों ने हराया। इसके बाद भी इंदौर के हारे खिलाड़ी का चयन कर लिया गया है। जबकि सागर का द्वितीय रैंक का जीता खिलाड़ी सौर्य पटेल को बाहर कर दिया है।
खेल के नियम अपनी सुविधा के अनुसार बनाए गए हैं, जो गलत हैं। इसमें बेहतर खेलने वाले खिलाड़ी का चयन होना चाहिए। न कि हारे हुए खिलाड़ी का। सागर के दोनों खिलाडि़यों ने इंदौर के द्वितीय रेंक के खिलाड़ी को हराया है। इसके बाद भी इंदौर के खिलाड़ी का चयन किया गया है।
अजय सिंह राजपूत, कोच जिला टेबल टेनिस एसोसिएशन सेक्रेटरी, सागर
अभी मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। खिलाड़ी के साथ यदि एेसा हुआ है तो यह निश्चित रूप से गलत है।
डॉ. आरएन शुक्ला, जेडी
Published on:
19 Oct 2019 10:01 am
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
