19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेटियों ने ऑफिस में आकर देखा पापा का काम, पोस्टर पर रंग उकेरकर दिया पर्यावरण का संदेश

वर्ल्ड डॉटर्स-डे पर पत्रिका ने पूरा हफ्ता बेटियों के नाम किया

3 min read
Google source verification
World Daughters Day

World Daughters Day

सागर.23 सितंबर को वर्ल्ड डॉटर्स-डे पर पत्रिका ने पूरा हफ्ता बेटियों के नाम करने की पहल की है। पहले दिन बेटियों ने अपने मम्मी-पापा के ऑफिस जाकर उनके कामकाज को समझा। यह दिन बेटियों के लिए यादगार दिन बन गया।
आ प अपनी लाड़ली के जीवन को नया आयाम देने के लिए इस सप्ताह के किसी भी दिन बिटिया को अपने ऑफिस ले जाकर अपनी कुर्सी पर बैठाएं। उसे बताएं कि अपना कामकाज कैसे निपटाते हैं। कैसे समस्याओं का समाधान पाते हैं। इस एक यादगार कदम से आप बिटिया का आत्मविश्वास बढ़ा सकते हैं।

अभियान से जुडऩे के लिए daughter.patrika.com पर लॉग ऑन करें। जानकारी भरकर बेटी संग फोटो अपलोड करें। कमेंट बॉक्स में बेटी के अनुभव अवश्य लिखें। हम चुनिंदा फोटो, अनुभव प्रकाशित करेंगे। फोटो ऐसा हो, जिसमें बेटी आपके कार्यस्थल पर कुर्सी पर बैठी हो, आप उसे काम समझा रहे हों। बेटी के अनुभव को आप वीडियो में भी संजोएं।

शनिवार का दिन सामान्य दिनों से अलग था। खासकर बिटियों के लिए। ये बेटियां इस दिन अपने पापा के कार्यस्थल पर आईं। पत्रिका कार्यालय में पिता के साथ बेटियों ने भी अपने पिता के काम को जाना।
यहां बेटियों ने देखा कि कैसे अखबार के लिए काम किया जाता है। संपादकीय, मार्केटिंग, सर्कुलेशन से जुड़े काम को जाना। इस मौके पर बेटियों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। उन्होंने पोस्टर पर रंग उकेरकर पर्यावरण जागरुकता का संदेश दिया।

इसके बाद केक काटकर डॉटर्स- डे को सेलिब्रेट किया। इस मौके पर मानसी ठाकुर, तोषिता ठिमोले, हर्षिता भसनेरिया, ऐशानी माथुर, ऋषिका गुप्ता, सायना खान, सान्या खान, राधिका चढ़ार, सलोनी दुबे मौजूद रहीं।

1-कानून के संबंध में भी जानकारी लेती है
बेटी मेरे पेशे को लेकर उत्सुक रहती है।
वह आए दिन ऑफिस आकर कानून के संबंध में भी जानकारी लेती है। अरविंद जैन रवि
ऑफिस : वकील बिटिया का नाम : अनुश्री जैन
पिता का नाम : अरविंद जैन रवि,

2- पापा के साथ काम करके अच्छा लगा
पापा की दुकान में पापा के साथ काम करके अच्छा लगा और कुछ कपड़़ों के बारे में बहुत सी जानकारियां मिलीं।
सुजाता विश्वकर्मा
ऑफिस : गारमेंट शॉप
बिटिया का नाम : सुजाता विश्वकर्मा
पिता का नाम : भगतराम विश्वकर्मा

3-कामकाज को लेकर दिलचस्पी रखती है
मेरी बेटी अभी छोटी है, लेकिन मेरे कामकाज को लेकर दिलचस्पी रखती है। मैं उसे टीचर बनाऊंगा। जिससे वह आगे बढ़े। सोनम यादव
ऑफिस : गारमेंट शॉप
बिटिया का नाम : जागृति यादव
माता का नाम : सोनम यादव,

4- पता चला कि कितने प्रकार की बीमारियां होती हैं
आज पापा के ऑफिस में मुझे पता चला कि कितने प्रकार की बीमारियां होती हैं और पापा कैसे मरीजों को ट्रीटमेंट देते हैं। आज पापा के ऑफिस में आकर मुझे बहुत सारी जानकारी मिलीं।
सान्वी राय
ऑफिस : सागरश्री अस्पताल बिटिया का नाम : सान्वी राय
पिता का नाम: डॉ संतोष राय, (डॉक्टर )

5-कुछ टेस्ट करने के बारे में तकनीकी चीजों को सीखा

लैब में मेरे माता पिता दोनों काम करते है आज पिता से मैंने कुछ टेस्ट करने के बारे में तकनीकी चीजों को सीखा और जाना। मरीज की रिपोर्ट बना देखा
दिव्या जैन ऑफिस : पैथलॉजी लैब
बिटिया का नाम : दिव्या जैन
पिता का नाम : डॉ दिनेश जैन,

6-पापा कस्टमर को कैसे हैंडल करते है
पापा के ऑफिस तो कई बार आना हुआ, लेकिन काम के बारे में आज जानने का मौका मिला, पापा कस्टमर को कैसे हैंडल करते है। काम देखकर मेरा कॉन्फिडेंस बढ़ा है।
वंशिता राय
ऑफिस : गैस एजेंसी बिटिया का नाम : वंशिता राय
पिता का नाम: अखिलेश राय , (गैस एजेंसी संचालक )