15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पंचायत चुनाव: चौथा चरण संपन्न, 62.5 फीसदी हुआ मतदान

बिहार पंचायत चुनाव का चौथा चरण भी संपन्न हो गया। यहां थोड़ी बहुत झड़प और अन्य घटनाओं के बीच 62.5 प्रतिशत मतदान हुआ...

less than 1 minute read
Google source verification

image

Shribabu Gupta

May 06, 2016

Adv union election

Adv union election

समस्तीपुर। आज बिहार पंचायत चुनाव का चौथा चरण भी संपन्न हो गया। यहां थोड़ी बहुत झड़प और अन्य घटनाओं के बीच 62.5 प्रतिशत मतदान हुआ। इसी क्रम में आज फुलवारीशरीफ के सिमरा में बूथ लूटने की घटना घटी। वहां 500 बैलेट पेपर लेकर लोग फरार हो गए और उसे फाड़ दिया।

गौरतलब हो कि पिछले पंचायत चुनाव में चौथे चरण में 61 फीसदी वोट पड़े थे। मशरख में पीठासीन पदाधिकारी को मतदान में गड़बड़ी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। वे अरना पंचायत के बूथ नंबर 53 पर तैनात थे।

राज्य निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त अशोक कुमार चौहान ने बताया कि चौथे चरण में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे। कुल 8538 मतदान स्थलों में 1871 नक्सल प्रभावित इलाकों में थे। कुल 13 हजार 335 मतदान केंद्र बनाए गए थे। वहीं 142 चलंत मतदान केंद्र थे।

मधेपुरा स्थित रतवारा के ग्राम मुरौत में बूथ 26 पर मुखिया प्रत्याशी के बेटा और देवर को गिरफ्तार करने के विरोध में डीएम और एसपी के काफिले पर पथराव हुआ। वैशाली के महुआ प्रखंड के हसनपुर भदवास पंचायत में दो पक्षों के बीच गोलीबारी में एक युवक की मौत हो गई। घटना बूथ से 500 मीटर की दूरी पर हुई। इसे पंचायत चुनाव की रंजिश से जोड़ कर देखा जा रहा है।

ये भी पढ़ें

image