20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sambhal News: लगुन में डांस करते बच्चों पर गिरा डीजे, एक की मौत, तीन घायल, मच गया कोहराम

Sambhal News: यूपी के संभल में शनिवार रात लगुन समारोह में डीजे के बॉक्स गिरने से 6 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई, जबकि तीन बच्चे घायल हुए हैं। घायलों में से एक बच्चे का अलीगढ़ के मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। अन्य दो बच्चे गांव के निजी अस्पताल में भर्ती हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

सम्भल

image

Mohd Danish

Oct 13, 2024

DJ falls on dancing children in Sambhal one killed

Sambhal News Today

Sambhal News Today: संभल के जुनावई क्षेत्र के गांव मिठनपुर में शनिवार रात लगुन समारोह में डीजे के बॉक्स गिरने से छह वर्षीय कृष्णा की मौत हो गई, जबकि तीन बच्चे घायल हुए हैं। घायलों में से एक बच्चे का अलीगढ़ के मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा है। अन्य दो बच्चे गांव के निजी अस्पताल में भर्ती हैं।

संभल जिले के गांव मिठनपुर निवासी चंद्रकेश के यहां शनिवार की रात लगुन का कार्यक्रम चल रहा था। समारोह में डीजे की धुन पर बच्चे डांस कर रहे थे। करीब 11 बजे डीजे के कुछ बॉक्स नीचे आ गिरे। इनमें दबकर नीलेश के बेटे कृष्णा (6) तथा गांव के ही अमित (8), विकास (10), प्रदीप (3) घायल हो गए।

यह भी पढ़ें:लॉटरी के नंबर के लिए कब्र से काटकर निकाला था कारी का सिर, मुम्बई में फेंकी थी खोपड़ी

समारोह में अफरातफरी का माहौल हो गया। परिजन घायल कृष्णा और अमित को अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज ले गए। जहां इलाज के दौरान कृष्णा की मौत हो गई। अमित की हालत गंभीर है। विकास और प्रदीप को गांव के ही निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे से गांव में कोहराम मचा हुआ है।