15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कूड़े के ढेर पर खड़े ट्रक में लगी आग, एक ट्रक जलकर राख, दूसरा बचाया, हाईटेंशन लाइन से आग लगने की आशंका

Sambhal News: यूपी के संभल में कूड़े के ढेर पर खड़े दो ट्रकों में सोमवार दोपहर अचानक आग लग गई। एक ट्रक को समय रहते बचा लिया गया, जबकि दूसरा पूरी तरह जल गया।

less than 1 minute read
Google source verification

सम्भल

image

Mohd Danish

May 12, 2025

Fire in truck parked on a garbage dump in Sambhal

कूड़े के ढेर पर खड़े ट्रक में लगी आग, एक ट्रक जलकर राख, दूसरा बचाया..

Sambhal News Today: संभल के चंदौसी रोड पर सोमवार दोपहर एक बड़ी आग की घटना सामने आई। पुलिस चौकी से लगभग 10 किलोमीटर दूर कूड़े के ढेर पर खड़े एक ट्रक में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग की चपेट में पास खड़ा एक और ट्रक भी आ गया।

स्थानीय लोगों की मदद से बचाया गया एक ट्रक

यह घटना दोपहर करीब 2:30 बजे हुई। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों और पुलिस की तत्परता से एक ट्रक को बचा लिया गया, लेकिन दूसरा ट्रक पूरी तरह जलकर राख हो गया। घटनास्थल के ऊपर से बिजली की हाईटेंशन लाइन गुजर रही थी, जिससे आग लगने की आशंका जताई जा रही है।

अधिकारियों ने लिया घटनास्थल का जायजा

सूचना मिलते ही कोतवाली इंस्पेक्टर अमरीश कुमार और क्राइम इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार वर्मा मौके पर पहुंचे। विद्युत विभाग के एसडीओ प्रथम संतोष त्रिपाठी और एसडीओ द्वितीय प्रभात भास्कर ने हाईटेंशन लाइन का निरीक्षण किया।

20 मिनट बाद पहुंची दमकल, 25 मिनट में पाया काबू

घटना के करीब 20 मिनट बाद दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और 25 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। जानकारी के अनुसार, ये दोनों ट्रक ARTO संभल द्वारा सीज किए गए थे और कई सालों से कूड़े के ढेर पर खड़े थे।

जांच के आदेश जारी

इंस्पेक्टर अमरीश कुमार ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। इस संबंध में पुलिस चौकी को निर्देश दिए गए हैं।