
कूड़े के ढेर पर खड़े ट्रक में लगी आग, एक ट्रक जलकर राख, दूसरा बचाया..
Sambhal News Today: संभल के चंदौसी रोड पर सोमवार दोपहर एक बड़ी आग की घटना सामने आई। पुलिस चौकी से लगभग 10 किलोमीटर दूर कूड़े के ढेर पर खड़े एक ट्रक में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग की चपेट में पास खड़ा एक और ट्रक भी आ गया।
यह घटना दोपहर करीब 2:30 बजे हुई। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों और पुलिस की तत्परता से एक ट्रक को बचा लिया गया, लेकिन दूसरा ट्रक पूरी तरह जलकर राख हो गया। घटनास्थल के ऊपर से बिजली की हाईटेंशन लाइन गुजर रही थी, जिससे आग लगने की आशंका जताई जा रही है।
सूचना मिलते ही कोतवाली इंस्पेक्टर अमरीश कुमार और क्राइम इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार वर्मा मौके पर पहुंचे। विद्युत विभाग के एसडीओ प्रथम संतोष त्रिपाठी और एसडीओ द्वितीय प्रभात भास्कर ने हाईटेंशन लाइन का निरीक्षण किया।
घटना के करीब 20 मिनट बाद दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और 25 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। जानकारी के अनुसार, ये दोनों ट्रक ARTO संभल द्वारा सीज किए गए थे और कई सालों से कूड़े के ढेर पर खड़े थे।
इंस्पेक्टर अमरीश कुमार ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। इस संबंध में पुलिस चौकी को निर्देश दिए गए हैं।
Published on:
12 May 2025 05:52 pm
बड़ी खबरें
View Allसम्भल
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
