15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संभल में बारात में अवैध हथियार से मची दहशत, डीजे पर डांस करते युवक ने चलाई गोली, 8 पर केस दर्ज

Sambhal Crime: यूपी के संभल में बारात में युवक ने अवैध हथियार से फायरिंग की और गाड़ी के बोनट पर चढ़कर हथियार लहराते हुए डांस किया।

less than 1 minute read
Google source verification

सम्भल

image

Mohd Danish

May 03, 2025

Illegal weapons caused panic in wedding procession in Sambhal

संभल में बारात में अवैध हथियार से मची दहशत..

Sambhal Crime News: संभल जिले के थाना धनारी क्षेत्र के गांव मानपुर में एक बारात के दौरान अवैध हथियार से फायरिंग करने का मामला सामने आया है। यह घटना 29 अप्रैल की रात की है, जब हरियाणा के हिसार से आई बारात में एक युवक ने डीजे पर डांस करते हुए फायरिंग की। युवक ने भीड़ के बीच फायरिंग करने के बाद गाड़ी के बोनट पर चढ़कर हथियार लहराते हुए डांस किया।

फायरिंग के बाद युवक का हथियार लहराते हुए डांस

इस घटना के दौरान युवक ने न केवल फायरिंग की, बल्कि हथियार लहराते हुए डांस भी किया, जिसके बाद कुछ लोगों ने उसे हथियार छीनने का प्रयास किया। मौके पर मौजूद कुछ ग्रामीणों ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जो शुक्रवार को वायरल हो गया।

यह भी पढ़ें:यूपी का स्कूल बना जंग का अखाड़ा, प्रिंसिपल और टीचर के बीच जमकर हुई मारपीट

पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ दर्ज की रिपोर्ट

धनारी थाने के इंस्पेक्टर गजेंद्र सिंह ने बताया कि बारात में हुए झगड़े की शिकायत के बाद पहले ही आठ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जा चुकी है। आरोपियों में नरेंद्र, मुनेश, जोगेंद्र, परमा, लाखन, सतेंद्र, कुलदीप और प्रेमपाल शामिल हैं। अब वायरल वीडियो की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।