
संभल में बारात में अवैध हथियार से मची दहशत..
Sambhal Crime News: संभल जिले के थाना धनारी क्षेत्र के गांव मानपुर में एक बारात के दौरान अवैध हथियार से फायरिंग करने का मामला सामने आया है। यह घटना 29 अप्रैल की रात की है, जब हरियाणा के हिसार से आई बारात में एक युवक ने डीजे पर डांस करते हुए फायरिंग की। युवक ने भीड़ के बीच फायरिंग करने के बाद गाड़ी के बोनट पर चढ़कर हथियार लहराते हुए डांस किया।
इस घटना के दौरान युवक ने न केवल फायरिंग की, बल्कि हथियार लहराते हुए डांस भी किया, जिसके बाद कुछ लोगों ने उसे हथियार छीनने का प्रयास किया। मौके पर मौजूद कुछ ग्रामीणों ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जो शुक्रवार को वायरल हो गया।
धनारी थाने के इंस्पेक्टर गजेंद्र सिंह ने बताया कि बारात में हुए झगड़े की शिकायत के बाद पहले ही आठ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जा चुकी है। आरोपियों में नरेंद्र, मुनेश, जोगेंद्र, परमा, लाखन, सतेंद्र, कुलदीप और प्रेमपाल शामिल हैं। अब वायरल वीडियो की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
03 May 2025 08:24 pm
बड़ी खबरें
View Allसम्भल
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
