
संभल। यूपी संभल स्थित चंदौसी शहर के मोहल्ला गोला गंज निवासी एक शख्स ने (Electricity Bill) बिजली का बिल जमा करने के लिए (Kidney) किडनी बेचने की (Demand Permission) अनुमति मांगी है। अनुमति मांगने के लिए उन्होंने एक पत्र प्रशासन को भेजा है। वही युवक ने इसकी वजह विद्युत विभाग द्वारा इतना बढ़ा हुआ बिल भेजना है। इस से परेशान होकर पीडि़त एक बार आत्मदाह का प्रयास भी कर चुका है।
जानकारी के अनुसार, शहर के मोहल्ला गोलागंज निवासी प्रेमशंकर का कहना है कि उसकी मां के नाम से घर में घरेलू विद्युत कनेक्शन है। उसका वह हर माह बिल जमा करते है। पीडि़त का आरोप है कि इस साल से उनका (Electricity Bill) बिल सबसे अधिक आने लगा है। प्रेम शंकर के अनुसार इस संबंध में उन्होंने इसकी जानकारी (Electricity Corporation) बिजली विभाग को भी दी, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। अधिकारियों द्वारा भी सुनवाई न करने पर पीडि़त ने मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
अब मांगी किडनी बेचने की अनुमति
पीडि़त का आरोप है कि इस बार फिर से बिजली विभाग द्वारा भेजा गया दो माह का बिल बहुत ही अधिक है। वही बिजली बिल की समस्या का समाधान न होने की वजह से पीडि़त पर विभाग का काफी बिल एकत्र हो गया। जिससे परेशान होकर पीडि़त ने बिल भरने के लिए अब किडनी बेचने की अनुमति मांगी है। प्रशासनिक अधिकारियों ने पीडि़ता द्वारा पत्र मिलते ही मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।
Published on:
20 Nov 2019 03:15 pm
बड़ी खबरें
View Allसम्भल
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
