30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संभल पुलिस ने पाकिस्तान सपोर्टर को किया गिरफ्तार, पाकिस्तान के पक्ष में डाली पोस्ट, पुलिस ने भेज दिया जेल

Sambhal News: संभल जिले के बहजोई कस्बे में मोहम्मद रियाज नामक युवक को फेसबुक पर पाकिस्तान के समर्थन में आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification

सम्भल

image

Mohd Danish

May 09, 2025

Sambhal police sent Pakistan supporter youth to jail

संभल पुलिस ने पाकिस्तान सपोर्टर को किया गिरफ्तार..

Sambhal police sent Pakistan supporter youth to jail: फेसबुक पर पाकिस्तान के समर्थन में पोस्ट साझा करने के मामले में पुलिस ने संभल के बहजोई कस्बे के मोहल्ला कुरेशियां निवासी मोहम्मद रियाज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (आईपीसी) की धारा 152 के तहत कार्रवाई की गई है, जो भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता को खतरे में डालने वाले कृत्यों को अपराध मानती है।

जानें पूरा मामला

मोहम्मद रियाज ने 'पैलेस्टाइन बाय' नामक फेसबुक आईडी से की गई एक पोस्ट को शेयर किया था, जिसमें लिखा था, "चाहे जो हो जाए, सपोर्ट तो बस पाकिस्तान को ही करेंगे" और उस पोस्ट में पाकिस्तान का झंडा भी लगा हुआ था। पोस्ट के वायरल होते ही नगर में आक्रोश फैल गया।

स्थानीय युवकों ने विवादित पोस्ट हटाने की मांग की

जब कुछ युवकों ने रियाज से विवादित पोस्ट हटाने की मांग की तो उसने उल्टा उन्हें गाली-गलौज और धमकी दे दी। इस व्यवहार से माहौल और भी अधिक गरमा गया और स्थानीय शांति व्यवस्था पर खतरा मंडराने लगा।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

हिंदू संगठनों द्वारा की गई शिकायत के बाद बहजोई थाने के प्रभारी निरीक्षक हरीश कुमार ने तत्परता दिखाते हुए मोहम्मद रियाज को हिरासत में लिया। डिजिटल साक्ष्यों की जांच और पूछताछ के बाद उसके खिलाफ देशविरोधी गतिविधियों और शांति भंग करने के आरोप में गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें:ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर जश्न, गांधी समाधि स्थल पर तिरंगा फहराकर सेना को किया नमन

एसपी का बयान

एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध उचित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे जेल भेजने के आदेश दिए गए।