17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क बोले- BJP सरकार में मुसलमानों के साथ जुल्म किया, इतना जुल्म कभी नहीं हुआ

Samajwadi Party News: संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क कहा कि यह तो सच्चाई है कि मुसलमानों के साथ जो जुल्म हो रहा है। वह दलितों के साथ भी हो रहा है। मुसलमानों के साथ हमेशा जुल्म होता रहा है लेकिन...

2 min read
Google source verification
SP MP Dr Shafiqur Rahman Burke said on Rahul Gandhi statement

समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क

Samajwadi Party News: अमेरिका में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मुसलमानों को लेकर बयान दिए। जिसके बाद से सियासत तेज हो गई है। राहुल गांधी ने कैलिफोर्निया के भारतीय प्रवासियों को संबोधित करते हुए कहा था, “भारत में मुस्लिमों के साथ आज जो हो रहा है वो साल 1980 के दशक में दलितों के साथ हुआ था। जो मुस्लिम भाई सोच रहे हैं वही दलित सोच रहे है।”

मुसलमानों के साथ इतना जुल्म कभी नहीं हुआ
इसके बाद अब संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क का बयान सामने आया है। मुसलमानों पर राहुल गांधी के बयान पर सपा सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा, "यह तो सच्चाई है कि मुसलमानों के साथ जो जुल्म हो रहा है। वह दलितों के साथ भी हो रहा है। मुसलमानों के साथ हमेशा जुल्म होता रहा है लेकिन इतना जुल्म कभी नहीं हुआ।’

BJP ने राष्ट्रपति मुर्मू को भी नहीं बुलाया
इसके आगे सपा सांसद ने कहा, “BJP सरकार में मुसलमानों के साथ जुल्म किया है। जानबूझकर और उनके साथ नजायज सलूक हुआ है, जुल्म हो रहा है। ये अफसोस की बात है कि BJP सरकार इन चीजों को नहीं देखती और पार्लियामेंट बनाने में लगी थी। उसका उद्घाटन कर दिया, राष्ट्रपति मुर्मू को भी नही बुलाया गया।”

यह भी पढ़ें: इरफान सोलंकी के खिलाफ गैंगस्टर का मामला, चार्जशीट में पुलिस ने बनाया गैंगलीडर, अब जाएगी विधायकी?

उन्होंने कहा, “ये सारी चीजें इशारा करती है कि उनका नजरिया जो भी है वो खिलाफ है। मैं तो इस बात के खिलाफ हूं, चाहे वह मुसलमान हो या दलित हो, ईसाई हो किसी भी समाज के हो BJP सरकार उनके खिलाफ है। BJP को परवाह नहीं है कि देश के अंदर कैसे तरक्की होगी, कैसे लोग जिंदा रहेंगे।”

BJP को कोई परवाह नहीं
सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क ने आगे कहा, "किस तरह से पेट भर कर खाना मिलेगा, कैसे मैं बेरोजगारी खत्म होगी? देश के बहुत हालात खराब है, लेकिन BJP सरकार को कोई परवाह नहीं, उन्होंने बस पार्लियामेंट बना दी।”