14 जुलाई 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

संभल में दरगाह शिफ्ट करने का अनोखा जुगाड़, अब नहीं होगा कोई विवाद, इंजीनियरों की टीम ने शुरू की प्रक्रिया

Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल में बहजोई रोड चौड़ीकरण के दौरान दरगाह को शिफ्ट करने की अनोखी तकनीक अपनाई गई है। रुड़की से आई इंजीनियरों की टीम ने दरगाह के नीचे जैक लगाकर उसे स्थानांतरित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

सम्भल

Mohd Danish

Jun 16, 2025

Unique Jugaad to shift dargah in Sambhal
संभल में दरगाह शिफ्ट करने का अनोखा जुगाड़ | Image Source - Social Media

Unique Jugaad to shift dargah in Sambhal: संभल के हयातनगर इलाके में बहजोई रोड के चौड़ीकरण के चलते एक दरगाह को शिफ्ट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। दरअसल, इस निर्माण कार्य की जद में एक मस्जिद, एक दरगाह और एक मंदिर का हिस्सा आ रहा था। मस्जिद को पूरी तरह अतिक्रमण की श्रेणी में आने के बाद मस्जिद कमेटी ने उसे खुद ही ध्वस्त कर दिया। लेकिन दरगाह को बचाते हुए उसे स्थानांतरित करने का फैसला लिया गया।

रुड़की से बुलाई गई इंजीनियरों की टीम

दरगाह को बिना नुकसान पहुंचाए दूसरी जगह शिफ्ट करने के लिए रुड़की से एक विशेषज्ञ इंजीनियरिंग टीम बुलाई गई है। यह टीम करीब 10 लाख रुपये की लागत से इस कार्य को अंजाम दे रही है। रविवार को टीम ने दरगाह के एक हिस्से के नीचे जैक लगाने का काम शुरू कर दिया है। तीन अन्य हिस्सों में भी जैक लगाए जाएंगे, जिससे पूरी संरचना को उठाया जा सके।

जैक लगाने से पहले किया गया गड्ढा, नई जगह भी तैयार

दरगाह को उठाने से पहले इंजीनियरों ने नीचे गड्ढा खोदकर जैक लगाने की जगह तैयार की। साथ ही जिस स्थान पर दरगाह को शिफ्ट किया जाना है, वहां भी स्थान चिन्हित कर तैयार किया जा रहा है। टीम का दावा है कि पूरी प्रक्रिया में लगभग एक सप्ताह का समय लगेगा।

यह भी पढ़ें:बिजनौर में महिला से गैंगरेप, तीन दिन तक बंधक बनाकर किया दुष्कर्म, एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा फरार

शांति और सहयोग से हो रहा कार्य

स्थानीय प्रशासन और धार्मिक कमेटियों के सहयोग से यह कार्य शांति और समझदारी से आगे बढ़ाया जा रहा है। इस नए तकनीकी जुगाड़ से न तो आस्था को ठेस पहुंचेगी और न ही किसी तरह का विवाद उत्पन्न होगा।