बारिश से सर्वाधिक नुकसान रघुराजनगर तहसील में दर्ज किया गया है। यहां अकेले 40 हजार लोग प्रभावित माने गये हैं। तहसील में 364 घर पूरी तरह धराशायी हुए हैं तो 8373 आंशिक क्षतिग्रस्त हुए हैं। सर्वाधिक 26 जानवर यहां से लापता हुए हैं तो 14 जानवर उचेहरा तहसील में लापता दर्ज किये गये हैं। अमरपाटन में 10, बिरसिंहपुर में 2, कोटर में 3 मवेशी लापता बताए गये हैं। जनहानि में 1 रघुराजनगर और 1 कोटर में दर्ज की गई है। अभी माधवगढ़ में मकान ढहने से एक वृद्ध की मौत सामने आई थी लेकिन अभी सरकारी रिकार्ड में आपदा से मृत व्यक्ति में इसे शामिल नहीं