9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

नवागत कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह ने ग्रहण किया पदभार, पहली ही बैठक में दिखाया सख्त रुख, अधिकारियों के उड़े होश

डीएम नान से कहा-चैन की नींद कैसे आती है तुम्हें, निलंबित शिक्षकों की बहाली शून्य शिक्षक शाला में, हर टीएल में मिलेगा अब चाय नाश्ता

4 min read
Google source verification
dr. satendra singh will be New Collector of Satna

dr. satendra singh will be New Collector of Satna

सतना। नवागत कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह ने शनिवार की अपराह्न ३ बजे पदभार ग्रहण कर लिया। उन्होंने निगमायुक्त एवं प्रभारी कलेक्टर प्रवीण ङ्क्षसह अढ़ायच से चार्ज लिया। इसके पूर्व वे मैहर स्थित मां शारदा के दर्शन करने पहुंचे। पदभार ग्रहण कर आला अधिकारियों की परिचयात्मक बैठक बाद सभी विभाग प्रमुखों की बैठक ली। पहली बैठक में ही सख्त रुख दिखाते हुए अपनी कार्यशैली से सभी को अवगत करवा दिया। उन्होंने खरीदी केन्द्रों में पड़ी धान पर गंभीरता दिखाते हुए नान सहित संबंधित अधिकारियों की क्लास ली।

काम चोरी पर लगाम लगाने स्पष्ट संदेश
शिक्षा महकमे में शिक्षकों की काम चोरी पर लगाम लगाने स्पष्ट संदेश दे दिया। इसी तरह सभी एसडीएम को अपने आदेश खुद लिखने की हिदायत दी तो क्षेत्र की पूरी जानकारी से अपडेट रहते हुए बैठक में पहुंचने कहा। अधिकारियों के लिये एक खुशखबरी भी दी कि अब हर सप्ताह होने वाली टीएल बैठक में अधिकारियों को चाय नाश्ता भी मिलेगा जिसकी व्यवस्था प्रत्येक विभाग रोटेशन से करेगा। इस दौरान उन्होंने विभिन्न जिलों के अपने अनुभव भी अधिकारियों से साझा किए। बैठक में परिचय के नाम पर समय व्यर्थ न हो इसलिये उन्होंने पदभार ग्रहण करने के साथ ही जिले के विभाग प्रमुखों को बैठक बुला ली। सभी से परिचय प्राप्त करने के बाद सीधे मु²े पर आ गए। सबसे पहले उन्होंने धान उपार्जन की चर्चा की।

30 तारीख तक हर हाल में परिवहन हो
उन्होंने डीएम नान से पूछा कि कितना धान खुले में भंडारित होने के लिये रखा है। लगभग डेढ़ लाख क्विंटल का भंडारण शेष होने की जानकारी मिलने पर उन्होंने डीएम नान से कहा कि आपको नींद सामान्य आती है या दवा लेकर सोते हैं। सामान्य नींद की जवाब मिलने पर कहा कि कैसे गैर जिम्मेदार अधिकारी हैं आप कि चार लाख बैग धान खुले में पड़ा है और मौसम मवाठे का है, कभी भी बारिश हो सकती है, और आप को चैन की नींद आ रही है। सख्त लहजे में कहा कि 30 तारीख तक हर हाल में परिवहन हो जाना चाहिए। इस दौरान यह बताया गया कि परिवहन ठेका भोपाल से हुआ है और ठेकेदार गंभीर नहीं है। इस पर उन्होंने आरटीओ के बारे में पता किया तो वे अनुपस्थित मिले। इस पर उन्हें तत्काल बैठक में बुलवाया। इसके बाद आरटीओ से कहा कि नान सहित होमगार्ड, सहकारिता और कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ आज शाम को बैठकर कर धान परिवहन का पूरा प्लान तैयार करें। इसमें कोई लापरवाही नहीं चाहिए। साथ ही कहा कि ठेकेदार के मनमानी नहीं चलेगी मुझे समय सीमा में पूरा काम चाहिए।

एसडीएम की हुई खिंचाई
कलेक्टर सिंह ने एसडीएम को भी अपनी प्रशासनिक कार्यशैली का आभाष करा दिया। उन्होंने पूछा कि आप सभी लोग अपने आदेश खुद लिखते हैं या नहीं। इसके बाद पूछा कि बिना देखे यहां अभी कौन कौन आर्डर शीट में 110 का आदेश लिख सकता है। यह सुनते ही सनाका खिंच गया। रामपुर एसडीएम ने इस संबंध में कुछ कहा तो कलेक्टर ने कहा कि मैं एसडीओ की नहीं एसडीएम पद की बात कर रहा हूं। नागौद एसडीएम से पूछा कि आपके यहां का की-प्वाइंट क्या है? जिस पर बताया गया कि रेलवे लाइन का काम प्रगति पर है और उसका मुआवजा वितरण का काम चल रहा है। जिस पर कलेक्टर ने उनसे सवाल किया कि कितने किलोमीटर की लाइन है इसमें कितना मुआवजा रेलवे दे चुका है और हम कितना भुगतान कर चुके हैं? लेकिन इस संबंध में स्पष्ट जवाब नहीं मिलने पर कलेक्टर ने कहा कि यह तो कामन जानकारी है यह सब पता होना चाहिए। उचेहरा एसडीएम से पूछा कि आपकी टीम में कौन कौन है? जो जवाब मिला उससे संतुष्ट न दिखते हुए कलेक्टर ने कहा कि हर विभाग के अधिकारियों को टीम में शामिल करें। मझगवां एसडीएम से रामवन गमन पथ की जानकारी चाही। पूछा कितने काम हो चुके हैं और यहां का क्या एजेंडा है? लेकिन स्पष्ट जवाब नहीं मिला।

बंद होगी शिक्षकों की मनमानी
शिक्षा महकमे के संबंध में कहा कि ज्यादातर दूर दराज के शिक्षक अप डाउन करते हैं और बसों के समय से उनका आना जाना होता है। अब इस पर रोक लगाएं। नियमित निरीक्षण करें और जो समय पर उपस्थित न हो उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित करें। साथ ही यह भी कहा कि इनकी बहाली फिर उस विद्यालय में न की जाए बल्कि उन्हें उन विद्यालयों में पदस्थ करें जहां शून्य शिक्षक हैं। कहा कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के शिक्षक चाहते हैं कि वे निलंबित हो जाएं फिर मनमानी पदस्थापना करा लें तो अब यह नहीं चलेगा। पदस्थापना अब शून्य शिक्षक और एकल शिक्षक शाला में ही होगी।

एसडीएम को बैठकों से मुक्ति
कलेक्टर ने कहा कि एसडीएम को बैठकों में बार बार नहीं आना पड़े इसके लिए एक सप्ताह में वीडियो कान्फे्रंसिंग की व्यवस्था की जाएगी। डेस्क टाप कॉन्फे्रंस की व्यवस्था के लिये उन्होंने एनआइसी और ई-गवर्नेंस के अधिकारियों को निर्देश दिए। कहा कि अब एसडीएम मुख्यालय में ज्यादा समय दें और समस्या निराकरण सहित योजनाओं को प्राथमिकता से लागू करें।

सभी स्कूलों में बिजली
कलेक्टर ने डीपीसी और बिजली कंपनी के अफसरों से कहा कि सभी विद्यालयों में बिजली कनेक्शन हो जाएं एवं पंखें लग जाएं। जहां खंभे हैं वहां कनेक्शन देने की प्रक्रिया की जाए। बजट मामले में कहा कि उसे बिल में समायोजित करते हुए किश्तों में भुगतान किया जाएगा।

एसएलआर गांव में बी-1 पढ़े
एसएलआर से पूछा, आखिरी बार किस गांव में खटिया में बैठकर ग्रामीणों के सामने बी-1 पढ़ा है। जवाब न मिलने पर तल्खी में कहा कि सोमवार को किसी दूर के गांव में पटवारी के साथ जाइए और बी-1 का वाचन करके प्रतिवेदन दीजिए।

नायब तहसीलदारों के लिए बड़ा कदम
कलेक्टर ने आते ही परीक्षा पास करके आए ट्रेनिंग प्राप्त नायब तहसीलदारों की पदस्थापना के आदेश जारी किए। कहा कि इनकी तत्काल प्रभाव से सर्किल में पदस्थापना दी जाए और सशक्त आरआई को नायब तहसीलदार से हटाने की कार्यवाही की जाए। कहा, राजस्व मामलों की गतिविधियों में तेजी लाई जाए।