मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ऐसी व्यवस्था बनाएं ताकि जनता को परेशानी नहीं हो। लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत इनकी सेवाएं समय पर दी जा रही हैं, इसकी मॉनीटरिंग कलेक्टर करें। यदि इसमें लापरवाही की गई तो कलेक्टर-कमिश्नर पर भी जुर्माना लगाया जाएगा। कलेक्टर एक सप्ताह में जानकारी भेंजे कि उनके जिले में राजस्व संबंधी प्रकरण समय-सीमा में निराकरण नहीं करने वाले अधिकारियों के विरुद्ध क्या कार्रवाई की गयी है। जमीन अधिग्रहण मुआवजे के प्रकरण यदि लंबित हैं तो उसका तत्काल निराकरण करें।