जैसे ही दर्शन ने जनम जनम
सॉन्ग के साथ स्टेज पर एंट्री की तो हजारों ऑडियंस उसकी एक झलक पाने को
खड़े हो गए। फिर क्या, रात ढलती गयी और लोग झूमते रहे। न दर्शन गाने से
रुके न ऑडियंस ठुमके लगाने से थके। सनम रे..., दहलीज पर मेरे दिल ..., भीगी
भीगी सड़कों पर..., बदन पर सितारे लपेटे हुए जैसे सॉन्ग दर्शन ने गाकर एक
ही झटके में सिटीराइट्स के दिलों की धड़कन बन गए।