23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

LIVE CONCERT: तू खीच मेरी फोटो…गाते ही दर्शन संग नाचे सतनावासी

हर कोई दर्शन रावल संग गुन-गुनाते नजर आए, पहली बार दर्शन का लाइव गाना सुन विंध्यवासियों ने मचाया शोर

2 min read
Google source verification

image

Suresh Kumar Mishra

May 08, 2016

satna news

satna news


सतना।
उद्योग नगरी सतना में शनिवार की शाम म्यूजिक लवर्स के लिए अनोखी रही। विश्व प्रसिद्ध सिंगर इंडियाज रॉ स्टार फेम दर्शन रावल ने बीटीआई ग्राउंड पर जलवा बिखेरा। जैसे ही दर्शन ने अपना प्रसिद्ध गाना तू खीच मेरी फोटो...गाया तो। पूरे सतना का यूथ झूम उठा। हर कोई दर्शन संग गाता नजर आया। पहली बार दर्शन का लाइव गाना सुन रहे विंध्यवासियों ने जमकर शोर मचाया।


सेल्फी लेने की जिद




दर्शन की रॉकिंग परफॉर्मेंस और उनका फैशन स्टाइल जैसे यंगस्टर्स को दीवाना बना दिया। सैकड़ों हाथ स्टेज के नीचे ही फोटो क्लिक करने को उठ रहे थे। उसमें भी कई यंगस्टर्स, टीनेजर्स स्टेज पर जाकर दर्शन संग सेल्फी लेने जिद पर अड़े रहे। दर्शन भी बड़े प्यार से दर्शकों को सेल्फी देते नजर आए।


सतना पर छा गया दर्शन का सुरूर...




जैसे ही दर्शन ने जनम जनम
सॉन्ग के साथ स्टेज पर एंट्री की तो हजारों ऑडियंस उसकी एक झलक पाने को
खड़े हो गए। फिर क्या, रात ढलती गयी और लोग झूमते रहे। न दर्शन गाने से
रुके न ऑडियंस ठुमके लगाने से थके। सनम रे..., दहलीज पर मेरे दिल ..., भीगी
भीगी सड़कों पर..., बदन पर सितारे लपेटे हुए जैसे सॉन्ग दर्शन ने गाकर एक
ही झटके में सिटीराइट्स के दिलों की धड़कन बन गए।


तू खींच मेरी फोटो पर लगे ठुमके




स्टेज पर लगातार दर्शन ने हर तरह के गाने गाए। कभी खुद के कंपोज किए हुए सॉन्ग तो कभी न्यू तो कभी ओल्ड। लेकिन, जैसे ही उन्होंने पार्टी सॉन्ग तू खींच मेरी फोटो को गाना शुरू किया तो ऑडियंस भी खुद को रोक नहीं पाए। स्टेज के सभी ब्वॉयज और गल्र्स पहुंच गए। स्टेज पर दर्शन की रॉकिंग परफार्मेंस और स्टेज के नीचे यंगस्टर्स ठुमके लगाने से बाज नहीं आए।

ये भी पढ़ें

image