30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सतना

पन्नीलाल चौक में बीच बाजार बड़ा हादसा, दो मंजिला इमारत धराशायी, दो लोग मलबे में दबे

रात 10.30 बजे की घटना, 2.12 बजे तक चला बचाव कार्य

Google source verification

सतना। शहर के बीच बाजार महावीर भवन के आगे एक दो मंजिला इमारत मंगलवार की रात करीब 10:30 भरभरा कर गिर गई। दो लोग मलबे में दब गए, जबकि तीन अन्य लोग भी चपेट में आ गए। बाजार में हादसे की खबर सुनते ही अफरा तफरी का माहौल बन गया। पुलिस-प्रशासन और जनप्रतिनिधि सहित आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। मलबे में दबे एक युवक को करीब 11.30 बजे लोगों ने सकुशल निकाल लिया, जबकि दूसरे व्यक्ति को रात 1.30 बजे निकाला गया। सभी घायलों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। हालांकि रेस्क्यू रात 2.12 बजे तक चला।

800 वर्ग फीट का हिस्सा धराशायी
इमारत का लगभग 800 वर्ग फीट का हिस्सा धराशायी हुआ है। जो हिस्सा गिरा है उसमें पिंकी कलेक्शन नाम से दुकान का संचालन होता था। भवन नरेन्द्र साबनानी का बताया जा रहा। नरेंद्र अपने इस भवन का पुनर्निर्माण का कार्य काफी दिनों से करा रहे थे। इसकी उन्होंने नगर निगम से न तो परमिशन ली थी और न ही इस कार्य की कोई सूचना दी थी। लिहाजा, इनके द्वारा पुराने भवन में अंदर ही अंदर गुपचुप तरीके से सीमित लेबरों के द्वारा काम कराया जा रहा था। मौजूदा पुराना भवन लगभग 25 फीट चौड़ाई पर है, इसकी गहराई 250 फीट से ज्यादा बताई जा रही है। इसके ज्यादातर हिस्से में भवन स्वामी काम करवा चुका था। आगे का हिस्सा जो बाजार के मुख्य मार्ग पर खुलता है वहां पर काम चल रहा था। यह हिस्सा लगभग 25 फीट चौड़ा और 30 फीट गहरा है। यही हिस्सा गिरा है।

Major accident in the middle of the market in Pannilal Chowk Satna
IMAGE CREDIT: Major accident in the middle of the market in Pannilal Chowk Satna

हादसे में ये हुए घायल
हादसे में घायल पांच लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसमें सोनू कोल की हालत ठीक है, लेकिन रामदेव चौधरी की स्थिति बहुत अच्छी नहीं है। वह सामान्य बातचीत नहीं कर पा रहा है। हालांकि खतरे से बाहर बताया गया है। भवन स्वामी नरेन्द्र भी घायल हैं। उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है। दो अन्य सामान्य घायल थे। प्राथमिक उपचार के बाद उनकी छुट्टी कर दी गई।