
MP News: मध्यप्रदेश के मैहर जिले में कलेक्टर ने अधिकारियों पर बड़ी कार्रवाई की है। कलेक्टर रानी बाटड़ ने उद्यान विभाग के सहायक संचालक को नर्सरी विकसित करने के लिए प्रोजेक्ट तैयार करने के निर्देश दिए थे। दो बैठकों में काम टालने के बाद फिर से काम पूछा गया तो वह जवाब मिला। जिस पर सहायक संचालक ने आरईएस विभाग द्वारा स्टीमेट नहीं दिए जाने की जानकारी दी। जिस पर कलेक्टर ने कहा कि तुम्हारे वश में नहीं है कि नर्सरी का प्रस्ताव तैयार करना। पता नहीं कैसे काम करते हो।
ऐसे ही बैठकों से लगातार अनुपस्थित रहने वाली मत्स्य विभाग की प्रभारी उपसंचालक को शो-कॉज जारी करने के निर्देश दिए। सीएम हेल्पलाइन में 7 शिकायतें नॉट-अटेंड मिलने पर सातों विभागों के अधिकारियों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए। सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा बैठक में कलेक्टर मैहर शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण करते हुए सभी विभागीय अधिकारियों को अगले दो दिवस में ग्रेडिंग में सुधार लाने के निर्देश दिए हैं। स्वास्थ्य विभाग के सी श्रेणी में रहने पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि कोई भी विभाग संतुष्टिपूर्ण निराकरण में 45 प्रतिशत से कम नहीं होना चाहिए।
सीएमओ के सीएम हेल्पलाइन का निराकरण सही तरीके से नहीं करने पर नाराजगी जाहिर की। आइटीआइ प्राचार्य को अक्सर अनुपस्थित रहने और सहायक संचालक ग्रामोद्योग की बडी संख्या में सीएम हेल्पलाइन लंबित रहने पर शो-कॉज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। 50 दिन से ऊपर की एक शिकायत को तीन महीने से लंबित रखने पर अनुसूचित जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
Published on:
14 Feb 2025 07:08 pm

बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
