MP News: मध्यप्रदेश के सतना जिले में लोकायुक्त ने कार्रवाई करते हुए पटवारी को 5 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा है।
MP News: मध्यप्रदेश में रिश्वतखोरी का खेल थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन कोई न कोई भ्रष्ट कर्मचारी-अधिकारी रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा जाता है। ऐसा ही एक मामला सतना जिले से सामने आया है। यहां पर पटवारी 15 हजार रुपए की रिश्वत मांगी गई थी।
फरियादी ग्राम दुबहियां तहसील नागौद निवासी आदेश प्रताप सिंह के अनुसार, जमीन के बंटवारे की एवज में पटवारी अमर सिंह कुशवाहा के द्वारा 15 हजार रुपए की रिश्वत मांगी गई थी। जिसकी शिकायत फरियादी के द्वारा लोकायुक्त संभाग रीवा में कर दी गई। जिसके बाद गुरुवार को लोकायुक्त ने कार्रवाई करते हुए अमर सिंह कुशवाहा को जनपद ब्लाक ऑफिस के सामने 5 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया है।
पटवारी के द्वारा पहले 2500 फरियादी से ले लिए गए थे। पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम निवारण 1988 के तहत कार्रवाई की जा रही है।