
एएसआई को वीडियो वायरल। फोटो- पत्रिका
MP News: मध्यप्रदेश के सतना जिले की पुलिस एक बार फिर से चर्चाओं में आ गई। वजह, एएसआई का वायरल वीडियो है। जिसमें कोलगंवा थाना में पदस्थ एएसआई गणेश रावत शराब के नशे में झूमते हुए ट्रक चालक से गाली-गलौच करते नजर आ रहे हैं। हालांकि, मामला शनिवार की शाम का बताया जा रहा है।
हालांकि, एडिशनल एसपी शिवेश सिंह बघेल ने एएसआई गणेश रावत को लाइन अटैच कर दिया है। मामले की जांच सीएसपी देवेंद्र सिंह चौहान को सौंपी गई है। वायरल वीडियो में एएसआई गणेश रावत थाना प्रभारी कोलगवां को भद्दी गालियां देते हुए दिखाई दे रहे हैं।
मामला शनिवार की रात का बताया जा रहा है। जब एएसआई रावत की ड्यूटी माधवगढ़ पॉइंट पर लगी थी। तभी एएसआई ने ट्रक चालक ने अपनी गाड़ी को रोके जाने का कारण पूछा और बताया कि उसके पास सभी दस्तावेज मौजूद हैं। तभी गणेश रावत गाली-गलौच करने लगे। पूरे घटनाक्रम का वीडियो ट्रक ड्राइव ने अपने फोन में रिकॉर्ड कर लिया।
Published on:
22 Jun 2025 04:47 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
