6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नींबू के ये 10 चमत्कारिक टोटके जो आपको कर देगें मालामाल, कभी नहीं आएगी पैसों से लेकर प्यार तक की कमी

चिकित्सकों की मानें तो स्वास्थ्य की दृष्ठि से नींबू बहुत ही लाभदायक होता है। नींबू विटामिन सी का बेहतर स्त्रोत है। साथ ही, इसमें विभिन्न विटामिंस जैसे थियामिन, रिबोफ्लोविन, नियासिन, विटामिन बी- 6, फोलेट और विटामिन-ई की मात्रा भी मौजूद रहती है।

3 min read
Google source verification
nimbu totke : lemon trick will make a job gives success in love

nimbu totke : lemon trick will make a job gives success in love

सतना।हिन्दू धर्म में कई लोग आस्था और अंधविश्वास के मामलों में नींबू का उपयोग करते है। जैसे तांत्रिक कर्म, ठोंग विद्या, तत्रं-मंत्र विद्या आदि में उपयोग किया जाता है। लेकिन हम यहां सिर्फ सात्विक उपयोगों की बात करेंगे। नींबू पानी वर्तमान समय में एक देशी कोल्डिंक है। यह प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, विटामिन और मिनरल्स से भरपूर पेय पदार्थ है।

ये भी पढ़ें: दिल को बचाने के लिए बदलें जीवनशैली, छोटी सी दिखने वाली ये चीज है बड़े काम की

चिकित्सकों की मानें तो स्वास्थ्य की दृष्ठि से नींबू बहुत ही लाभदायक होता है। नींबू विटामिन सी का बेहतर स्त्रोत है। साथ ही, इसमें विभिन्न विटामिंस जैसे थियामिन, रिबोफ्लोविन, नियासिन, विटामिन बी- 6, फोलेट और विटामिन-ई की मात्रा भी मौजूद रहती है। लेकिन अगर चमत्कारिक बातों की बात करें तो यह संकट के समय में भी आपके साथ खड़ा रहता है।

ये भी पढ़ें: इन बातों का रखें ध्यान तो कभी नहीं खराब होगी किडनी, ऐसे होती है मर्ज की शुरुआत

नींबू के 10 चमत्कारिक फायदे
1- बुरी नजर से बचने के लिए है नींबू
अक्सर हम-आप घर और दुकान के सामने हरी मिर्च के साथ एक नींबू टंगा देते है। कहते है नींबू का खट्टा और मिर्च का तीखा स्वाद बुरी नजर वाले व्यक्ति की एकाग्रता भंग कर देता है।

2- वास्तु दोष से बचाए नींबू
कहते है जिस घर में नींबू का पेड़ होता है वहां नकारात्मक ऊर्जा सक्रिय नहीं हो पाती है। नींबू के वृक्ष के आसपास का वातावरण शुद्ध और सकारात्मक ऊर्जा से भरपूर रहता है। नींबू का पेड़ घर के वास्तुदोष को दूर कर देता है।

3- सफलता में काम आए नींबू
कड़ी मेहनत के बाद भी अगर सफलता नहीं मिल रही है तो किसी हनुमान मंदिर में जाए। उस दौरान अपने साथ एक नींबू और 4 लौंग लिए रहे। नींबू में लौंग लगाने के बाद चालीसा का पाठ करें। इस कार्य के बाद सफलता की संभावना बढ़ जाएंगी।

4- नींबू से उतारे बुरी नजर
कहते है कि यदि किसी बच्चे को या फिर बड़े इंसान को बुरी नजर लग जाए तो उसके सिर के उपर से पैर तक सात बार नींबू उतारे। इसके बाद नींबू के चार टुकड़े कर सूनसान स्थान पर फेंक दे। मुड़कर देखें बस नहीं।

5- व्यापार लाभ में करें नींबू का इस्तेमाल
अगर व्यापार अच्छे से नहीं चल रहा तो एक नींबू लेकर दुकान या संस्थान की चारों दीवारों पर स्पर्श कराएं। फिर नींबू के चार टुकड़ें कर चारों दिशाओं में फेंक दे। इससे दुकान की नेगेटिव एनर्जी नष्ट हो जाएगी।

ये भी पढ़ें: इन 3 गलतियों की वजह से खराब होती है किडनी, अनजाने में हर रोज होती है ये गलतियां

6- नींबू से चमकाएं भाग्य
भाग्य चमकाने के लिए एक नींबू का टुकड़ा ले और उसको अपने सिर से ऊपर तक सात बार उतार कर उसके दो टुकड़ें कर दे। फिर बाएं हाथ का टुकड़ा दाई ओर और दाएं हाथ का टुकड़ा बाई तरफ फेंक दे।

7- नौकरी पाने के लिए करें नींबू का जतन
एक नींबू में चार लौंग गाड़कर हनुमान मंदिर में पहुंचकर 'श्री हनुमते नम:' मंत्र का 108 बार जाप करें। फिर जरूर आपका बिगड़ा हुआ काम बन जाएगा। कहते है कि हनुमान की पूजा से नौकरी के मार्ग खुलते है।

8- रोगों से मुक्ति दिलाए नींबू
कहते है कि अगर घर का बच्चा रोग ग्रस्त है और दवाईयां काम नहीं कर रही तो बड़े-बुजुर्गों से राय लेकर शनिवार को एक नींबू लेकर रोगी के सिर में 7 बार उल्टा घुमाएं। फिर काटकर दोनों दिखाओं की ओर फेंक दें।

9- संतान प्राप्ति में सहायक होता है नींबू
ज्योतिषाचार्य पंडित मोहनलाल द्विवेदी के अनुसार यह उपाय किसी विशेषज्ञ से पूछकर करें। कहाते है कि उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र में नीबू की जड़ लाकर उसे गाय के दूध में मिलाकर नि:संतान स्त्री को पिलाएं, उसे संतान की प्राप्ति होगी।

10- समृद्धि के द्वार खोले नींबू
कहते है कि समृद्धि के द्वार खोलने के लिए एक नींबू लें। किसी चौराहे पर जाकर उसे सात बार अपने ऊपर से उतार कर उसे दो भाग में काट लें। एक भाग पीछे की ओर फेंक दें और दूसरा आगे की ओर फेंक कर काम पर चले जाएं।

ये भी पढ़ें: शरीर में दिखे इस तरह के संकेत तो समझों किडनी हो रही है खराब, ये है शुरुआती लक्षण

Related Links about Vastu

Vastu tips for Romantic Life
Vastu tips for Exam Preparation
Vastu tips for Happy Married Life
Vastu tips for Entrance of Home
Vastu tips for Save your Money
Vastu tips for Bedroom
Vastu tips for Success in Business