18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक्स-रे जांच केंद्रों में रहता है खतरा, शीशे के दरवाजे, दीवार बचाएंगी रेडिएशन से

स्वास्थ्य महकमा नियंत्रण की कवायद में जुटा

2 min read
Google source verification
Radiation risk in X-ray probe centers

Radiation risk in X-ray probe centers

सतना. जिले के सरकारी अस्पतालों के एक्स-रे जांच केंद्र एईआरबी नाम्र्स का पालन नहीं कर रहे हैं। इन केंद्रों में रेडिएशन मानक से कहीं ज्यादा मिला है। मशीनों से निकलने वाली किरणें लोगों के स्वास्थ्य पर विपरीत असर डाल रही हैं। रेडिएशन से कैंसर व अन्य बीमारियों का खतरा बना हुआ है।

अब सभी जांच केंद्रों में रेडिएशन के नियंत्रण की कवायद की जा रही है। बता दें जिले के जिला अस्पताल, सिविल अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में एक्स-रे जांच मशीनें स्थापित की गई हैं। जहां रोजाना पांच से छह सौ पीडि़तों की एक्सरे जांच की जाती है। लेकिन इन केंद्रों में जांच मशीनों के विकिरण को रोकने के इंतजाम नहीं हैं। जिससे जांच के लिए आने वाले पीडि़त, स्टाफ, अटेंडेंट सहित अन्य प्रभावित हो रहे हैं।

नहीं हो रहा गाइड लाइन का पालन-
जिले में जिला अस्पताल के नैदानिक केंद्र, ट्रामा यूनिट, 8 सामुदायिक स्वास्थ्य, 2 सिविल अस्पताल में एक्स-रे जांच की सुविधा मौजूद है। लेकिन किसी भी जांच केंद्र में एटॉमिक एनर्जी रेग्युलरर्टी बोर्ड की गाइड लाइन का पालन नहीं किया जा रहा है। जिसकी वजह से केंद्र के आसपास मौजूद रहने वाले लोग रेडिएशन से प्रभावित हो रहे हैं।

अब नियंत्रण की कवायद-
जिले के सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में एईआरबी की गाईड लाइन के मुताबिक एक्सरे जांच केंद्रों में सुधार करने के निर्देश दिए गए हैं। जिससे केंद्र तक आने वाला कोई भी व्यक्ति रेडिएशन से प्रभावित न हो। इसके लिए एक्सरे जांच केंद्रों के दरवाजे शीशे के लगाए जाएंगे, खिड़की की ऊचाई ढाई मीटर से अधिक और दीवार न्यनूतम 30 सेमी की बनाई जाएंगी।

क्या है एईआरबी की गाइड लाइन-
एटॉमिक एनर्जी रेग्युलरर्टी बोर्ड की गाइड लाइन है कि एक्सरे मशीन के रेडिएशन को रोकने के पुख्ता इंतजाम हो। जिससे मशीन से निकलनें वाली किरणे जांच केंद्र के बाहर न निकले। जिससे रेडिएशन से जांच केंद्र के बाहर के व्यक्ति प्रभावित न हो। इसके लिए केंद्र में शीशे के दरवाजे हो, खिड़कियों की ऊचाई न्यूनतम ढ़ाई मीटर हो, केंद्र में जिस आेर लोग खड़े होते हो उस ओर दीवार की 30 सेमी होने जैसे अन्य निर्देश शािमल हैं।

जिले की इन संस्थाओं में एक्सरे जांच केंद्र
जिला अस्पताल- 1
ट्रामा यूनिट-1
सिविल अस्पताल-2
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र-8
कुल-12