15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेखौफ सटोरिया सुबह से काट रहा था पर्ची

पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा

less than 1 minute read
Google source verification
Arrested

The uncomfortable stoat was biting from morning slip

सतना. शहर कोतवाली इलाके में सट्टा खिलाने वाले पुलिस से भय नहीं खाते। यही वजह है कि ग्रीन टॉकीज के पास फड़ चलाने वाला सटोरिया मंगलवार की सुबह से ही सट्टा पर्ची काटने लगा था। पुलिस ने दबिश दी तो फड़ मालिक के साथ उसका एक गुर्गा भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। दोनों को थाने लाकर कार्रवाही के बाद जेल भेजा गया है।
टीआइ विद्याधर पाण्डेय ने बताया, ग्रीन टॉकीज के पास सट्टा खिलाने वाला मो. ताहिर पुत्र इदरीश (४२) निवासी रामना टोला चोरी छिपे सट्टा खिला रहा था। सूचना मिलने पर दबिश देते हुए ताहिर को गिरफ्त में लिया। इसके साथ ही गप्पू उर्फ कमरुद्दीन पुत्र इकरामुद्दीन (३२) निवासी गोपाल टोला नागौद हाल महुआ बस्ती बिड़ला को पकड़ा गया है। इन दोनों के कब्जे से सात सौ रुपए नकद व सट्टा खिलाने के उपकरण बरामद किए गए हैं। सट्टा अधिनियम के साथ दोनों के खिलाफ सीआरपीसी की धारा १५१ के तहत कार्रवाही की गई है। इसके पहले भी बाजार इलाके से पुलिस ने छह सटोरियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। एसपी रियाज इकबाल की सख्ती के बाद सट्आ खिलाने वाले जेल भेजे जा रहे हैं। लेकिन गौर करने की बात तो यह है कि एसपी का रवैया सख्त होते हुए भी सटोरियों का कारोबार थम नहीं रहा।