
satna smart city road par bane maut ke gadde
सतना। शहर के मुख्य मार्गों सहित चौक-चौराहे पर सीवर लाइन के खुले मेनहोल बारिश के मौसम में राह चलते लोगों को हर समय मौत का आमंत्रण दे रहे हैं। बीच सड़क पर खुले मेनहोल में निगम प्रशासन ने न तो जाली लगवाई और न ही जानकारी के लिए कोई संकेतक।
ऐसे में राह चलते वाहन चालक या पैदल यात्री की नजर हटी तो उसका सीवर के गड्ढे में गिरना तय है। पत्रिका ने गुरुवार को शहर की सड़कों का जायजा लिया तो हर सड़क पर मौत के गड्ढे मिले। यदि निगम प्रशासन के जिम्मेदार जल्द नहीं चेते तो खमियाजा जनता को जान देकर चुकाना पड़ सकता है।
इन जगहों पर मौत के गड्ढे
- रीवा रोड: निर्माणाधीन फ्लाइओवर के साथ-साथ रीवा रोड पर दशमेष होटल के सामने गहरी खाई बना दी है, कोई संकेतक भी नहीं है, बारिश में हादसे की आशंका।
- हनुमान चौक: आधी सड़क तक खुली सीवर लाइन। हनुमान चौक पर कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा, बारिश के दौरान नए वाहन चालकों को ज्यादा खतरा।
- गायत्री मंदिर: नगर निगम कार्यालय के सामने गायत्री मंदिर की पास वाली गली में बीच सड़क सीवरलाइन।
- बस स्टैंड: फ्लाइओवर के सामने बस स्टैंड के बाहर बीच सड़क पर हादसे को आमंत्रण देता खुला नाला।
- बस स्टैंड परिसर: बसस्टैंड परिसर के इस गड्ढ़े में बिगड़ सकता है वाहन चालकों का संतुलन।
- टॉउन हाल: खुली नाली में टाउन हाल के सामने हादसे का इंतजार।
ये है शहर के सबसे जर्जर मार्ग
- टिकुरिया टोला से लेकर सरस्वती स्कूल मार्ग में एक सैकड़ा मौत के गड्ढे।
- सेमरिया रोड स्थित गहरवार पेट्रोल पंप से लेकर भल्ला डेयरी फार्म में चलना मुश्किल।
- आयुस्मान हास्पिटल से लेकर जीवन ज्योति कालोनी मार्ग में चलना दुस्वार।
- धवारी तिरोहे से लेकर सीएमएचओ कार्यालय होते हुए सांईं मंदिर मार्ग।
- धवारी चादमारी रोड से लेकर महदेवा मार्ग।
सड़कों पर बने सीवरलाइन के मेनहोल एवं नालों के ऊ पर सुरक्षा जाली लगाना अनिवार्य है। यदि जाली नहीं लगाई गई है तो यह अधिकारियों की बड़ी लापरवाही है। मैं कल ही जानकारी लेकर जिम्मेदारों पर कार्रवाई करूंगा।
प्रवीण सिंह अढ़ायच, आयुक्त सतना नगर निगम
Published on:
06 Jul 2018 12:49 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
