23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेंगलुरु-मुंबई छोड़िए, इलाहाबाद की भी सीट नहीं, यहां देखिए भारी-भरकम वेटिंग

ट्रेनों में नहीं मिल रही सीट: यात्रियों के लिए सफर बना चुनौती

2 min read
Google source verification

सतना

image

Sajal Gupta

May 02, 2018

lucknow railway news

indian railway: extra coaches in train

सतना. गर्मी की छुट्टियां शुरू होते ही ट्रेनों में यात्रियों भीड़ बढ़ गई है। मुंबई, पटना, मद्रास और बेंगलूरु जैसी लंबी दूरी की ट्रेनों में जहां जुलाई तक की आरक्षित सीट फुल हो चुकी है, वहीं कम दूरी वाले शहरों जैसे सतना से जबलपुर, बिलासपुर , रायपुर , इंदौर, उज्जैन, इलाहाबाद और नागपुर की ट्रेनों में भी यात्रियों को कन्फर्म टिकट मिल पाना मुश्किल है। इससे यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है।
इधर, रायपुर जाने वाले यात्रियों का कहना है कि सतना से रायपुर जाने के लिए गिनती की ट्रेनें हैं। सारनाथ व बेतवा एक्सप्रेस में 25 मई तक स्लीपर और एसी दोनों में आरक्षित सीट खाली नहीं है। इन ट्रेनों में अगले 15 दिनों तक स्लीपर में 70 से ज्यादा वेटिंग है और 6 से 7 वेटिंग भी क्लीयर नहीं हो रही है। इसके बाद भी पमरे के ऑपरेटिंग विभाग द्वारा अतिरिक्त कोच नहीं लगाए जा रहे हैं।

लखनऊ रायपुर गरीब रथ
तिथि वेटिंग
3 मई 123
7 मई 96
10 मई 108
14 मई 91
17 मई 84
21 मई 69
24 मई 51
सतना से बिलासपुर-रायपुर: सारनाथ एक्स., बेतवा एक्स., दुर्ग-गोरखपुर, दुर्ग-नवतनवा, गरीबरथ सहित रीवा-बिलासपुर पैसेंजर है। सभी की स्थिति खराब है। 15 मई तक तो ट्रेन में पैर रखने की जगह तक नहीं है।
सतना-इलाहाबाद: इस रूट पर 19 ट्रेनें चलती हैं। लेकिन, 15 मई तक ट्रेनों में लंबी वेटिंग है। गुवाहाटी और काशी एक्सप्रेस में वेटिंग भी नहीं मिल रही है। लोगों को यात्रा करना मुश्किल है। अधिकतर ट्रेनों में रिग्रेट लिखा आ रहा है।
सतना से उज्जैन: इस रूट पर रोजाना 2 ट्रेन चलती है। इसके अलावा दो वीकली ट्रेनें भी हैं। क्षिप्रा एक्सप्रेस में आगामी डेढ़ माह तक कोई जगह नहीं है। थोड़ी बहुत राहत दिख रही है, तो कटनी साउथ स्टेशन से नमज़्दा एक्सप्रेस में कुछ सीट मिल रही है।
सतना- नागपुर: इस रूट पर 24 घंटे में 4 डेली ट्रेनें हैं। इसके अलावा दो वीकली। इन ट्रेनों में सभी थडज़् एसी फुल हैं। कुछ ही ट्रेनों में स्लीपर सीट खाली है।
रायपुर-बिलासपुर रूट
सारनाथ एक्स
तिथि स्लीपर 3एसी 2एसी
2 मई 44 8 6
3 मई 22 9 4
4 मई 34 7 3
5 मई 33 9 4
6 मई 51 11 4
7 मई रिग्रेट 10 2
8 मई 35 10 4

बेतवा एक्स
तिथि स्लीपर 3एसी 2एसी
3 मई 96 17 6
8 मई 47 7 2
10 मई 50 3 6
15 मई 44 6 5
17 मई 30 8 6
22 मई 19 3 5
24 मई 13 4 1
इलाहाबाद-वाराणसी रूट
कामायनी एक्स
3 मई 2018 52 21 4
4 मई 2018 51 10 3
5 मई 2018 49 19 7
6 मई 2018 38 10 5
7 मई 2018 34 15 8
8 मई 2018 33 9 2
9 मई 2018 22 10 2
महानगरी एक्स
3 मई 2018 47 8 4
4 मई 2018 51 8 6
5 मई 2018 30 10 9
6 मई 2018 24 9 3
7 मई 2018 29 13 3
8 मई 2018 36 5 6
9 मई 2018 42 8 2