11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

सेवा संकल्प की सेवा भावना से मैं अत्यंत अभिभूत हूं: डॉ. प्रमोद पाठक

सिविल सर्जन डॉ. प्रमोद पाठक ने कही। प्रशासन द्वारा मरीजों की सेवा की जाती है लेकिन मरीज के परिजन का ध्यान सेवा संकल्प के सेवादार करते है

less than 1 minute read
Google source verification
seva sankalp satna jila aspatal

seva sankalp satna jila aspatal

सतना. सेवा संकल्प द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों और उनके परिजनों की सेवा के लिए सेवा संकल्प के सेवादारों की जितनी भी प्रशंसा की जाय वह कम पड़ेगी। यह बात जिला अस्पताल सिविल सर्जन डॉ. प्रमोद पाठक ने कही। प्रशासन द्वारा मरीजों की सेवा की जाती है लेकिन मरीज के परिजन का ध्यान सेवा संकल्प के सेवादार करते है। वैश्विक महामारी कोरोना में जहां पूरा देश लॉक डाउन है। वहीं सतना का पूरा व्यापारी एवं सामाजिक संगठन के साथ जनप्रतिनिधियों का सहयोग मिल रहा है। सेवा संकल्प द्वारा गरीब, मजदूर, रिक्शा चालक, ड्राइवरों को भोजन वितरण में अभूतपूर्व सहयोग मिल रहा है।

सेवा संकल्प के अध्यक्ष सुरेश बड़ेरिया ने कहा कि गरीबों की सेवा नि:स्वार्थ करनी चाहिए। प्रशासन ने सेवा संकल्प की किचिन माधव गुणवती हॉल बीटीआई के बगल में सिप्ट हुई, लेकिन सभी के सहयोग से प्रशासन ने माधव गुणवंती हॉल की अनुमति देकर उन गरीबों की खुशियों को दोगुनी कर दी। सेवा संकल्प का ये 11वां साल है यह सभी सामाजिक बंधुओं के सहयोग से चल रही है।

इस अवसर में गोविन्द बड़ेरिया, अध्यक्ष सुरेश बड़ेरिया, संजय गुप्ता, गिरीश अग्रवाल, सतीश वर्मा, श्याम लाल गुप्ता, श्यामू वरुण साहनी, उमेश साहनी, केके अग्रवाल, अजय सिरवानी, विनोद गुप्ता, सतीश सचदेव, अन्नू अग्रवाल, मिठाई लाल चौरसिया, संजय बंका, अंजन खत्री, अनिल अग्रवाल, उमाशंकर बंगगा, आशिष मोंगिया, धर्मेन्द्र गोयल, संजीव सिंह, अरोरा संदीप मंगल, जवाहर जैन, कन्हैया नारायण सिंह, राजेश अग्रवाल, सुनील गुप्ता, राम अग्रवाल मौजूद रहे।