31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

sidhi: शहर के आधा दर्जन वार्डों में 25 फीसदी बढ़ी जमीन की कीमत

शेष वार्डों मेंं 10 से 15 प्रतिशत तक की गई बढ़ोत्तरी-जिला मूल्यांकन समिति द्वारा लिया गया निर्णय

2 min read
Google source verification
sidhi: land price increased by 25 percent in half a dozen wards of the

sidhi: land price increased by 25 percent in half a dozen wards of the

सीधी। जिला मूल्यांकन समिति द्वारा जमीन की कीमत में बढ़ोतरी संबंधित लिये गए निर्णय पर मुहर लग गई है। जमीन के क्रय विक्रय में नई दरें 1 अप्रेल से लागू हो गई हैं। जिला पंजीयक के अनुसार जमीनों में दस से पचीस फीसदी तक बढ़ोतरी की गई है। नगर पालिका परिषद सीधी क्षेत्र के आधा दर्जन वार्डों में जमीन के सबसे अधिक 25 प्रतिशर कीमत बढ़ाई गई है। जबकि शेष वार्डों में 10 से 15 प्रतिशत तक की बढ़ोत्तरी की गई है। संपत्तियों के बाजार मूल्य निर्धारण हेतु प्रस्ताव उप जिला मूल्यांकन समिति की ओर से भेजा गया था, जिस पर जिला मूल्यांकन समिति के समक्ष विचार उपरांत अनुमोदन किया गया है।
----------
इन वार्डों के जमीन की कीमत सबसे अधिक-
जिला मूल्यांकन समिति द्वारा अनुमोदित की गई नई दरों में सबसे अधिक मूल्य वृद्धि नगर पालिका परिषद के आधा दर्जन वार्डों में की गई है। यहां जमीन की दर 25 प्रतिशत बढ़ाई गई है, जिसमें वार्ड क्रमांक-10 स्वामी विवेकानंद वार्ड का पक्का मार्ग, वार्ड क्रमांक-19 डॉ.अंबेडकर मार्ग का पक्का मार्ग, वार्ड क्रमांक-20 महाराणा प्रताप वार्ड के पक्के मार्ग पर, वार्ड क्रमांक-20 महाराणा प्रताप वार्ड के शेष वार्ड, वार्ड क्रमांक-23 महावीर वार्ड के पक्के मार्ग पर, वार्ड क्रमांक-23 महावीर वार्ड का शेष वार्ड शामिल है।
--------------
दो वार्डों में 20 प्रतिशत बढ़ाई गई दर-
नगर पालिका परिषद सीधी के दो वार्डों में जमीन की कीमत में 20 प्रतिशत की बृद्धि की गई है। इन वार्डों में वार्ड क्रमांक-17 लाल बहादुर शास्त्री वार्ड का पक्का मार्ग तथा वार्ड क्रमांक-21 रानी दुर्गावती वार्ड का पक्का मार्ग शामिल है।
--------------
यहां 15 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी-
नगर पालिका परिषद सीधी क्षेत्र के सात वार्डों में जमीन की कीमत में 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। जिसमें वार्ड क्रमांक-8 दीनदयाल वार्ड पक्के मार्ग पर, वार्ड क्रमांक-8 दीन दयाल वार्ड के शेष वार्ड, वार्ड क्रमांक-9 सरदार वल्लभ पटेल वार्ड के पक्के मार्ग पर, वार्ड क्रमांक-9 सरदार पटेल वार्ड के शेष वार्ड में, वार्ड क्रमांक-10 स्वामी विवेकानंद वार्ड के शेष वार्ड पर, वार्ड क्रमांक-24 शंकराचार्य वार्ड के पक्के मार्ग पर तथा वार्ड क्रमांक-24 शंकराचार्य वार्ड का शेष वार्ड शामिल है।
--------------
तीन वार्डों में 10 प्रतिशत बढ़ी कीमत-
इसी क्रम में नगर पालिका परिषद सीधी के तीन वार्डों की जमीनों में 10 प्रतिशत की बृद्धि की गई है, जिसमें वार्ड क्रमांक-1 राजेंद्र वार्ड का भीतर पक्का मार्ग, वार्ड क्रमांक-1 राजेंद्र वार्ड के भीतर शेष मार्ग पर तथा वार्ड क्रमांक-21 रानी दुर्गावती वार्ड का शेष वार्ड शामिल है।
--------------
प्लानिंग एरिया में 10 प्रतिशत की गई बृद्धि-
नगर पालिका क्षेत्र से जुड़े तहसील गोपद बनास अंतर्गत प्लानिंग एरिया के गांवों की जमीन में भी 10 प्रतिशत की बृद्धि की गई है। इन गांवों में नौढिय़ा रोड पर, नौढिय़ा रोड से हटकर, जमोड़ी कला रोड पर, जमोड़ी कला रोड से हटकर, जमोड़ी खुर्द रोड पर, जमोड़ी खुर्द रोड से हटकर, मुठिगवां कला रोड पर, मुठिगवां कला रोड से हटकर, जमोड़ी सेंगरान रोड पर, जमोड़ी सेंगरान रोड से हटकर, मुठिगवां खुर्द रोड पर, मुठिगवां खुर्द रोड से हटकर, पडऱा तथा पडऱा रोड से हटकर जमीने शामिल हैं।
---------------
लागू हो गई हैं नई दरें-
जिला मूल्यांकन समिति द्वारा जमीन की कीमत में बढ़ोतरी संबंधित लिये गए निर्णय पर मुहर लग गई है। जमीन के क्रय विक्रय में नई दरें 1 अप्रेल से लागू हो गई हैं। सीधी नगर पालिका क्षेत्र में 10 से 25 प्रतिशत तक जमीनों के कीमत बृद्धि की गई है।
अभिषेक ङ्क्षसह बघेल, जिला पंजीयक सीधी
0000000000000000000000000

Story Loader