कुर्रवाह पंचायत में सरपंच सहित 17 वार्डों में निर्विरोध निर्वाचन-हरिजन महिला के लिए आरक्षित सीट पर राजकली प्रजापति बनी सरपंच
सीधी। पंचायत आम निर्वाचन वर्ष 2022-23 (उत्तराद्र्ध) को लेकर आगामी ५ जनवरी को होने वाले मतदान के पूर्व ही सीधी जनपद के ग्राम पंचायत कुर्रवाह में स्थिति स्पष्ट हो गई है। यहां सरपंच सहित 17 वार्डोंं में एक-एक अभ्यर्थी का नामांकन आने से निर्विरोध निर्वाचन संपन्न हो गया है। आपसी सहमति से सामूहिक एकता की मिशाल पेश कर कुर्रवाह पंचायत 15 लाख रुपये पुरस्कार की पात्र हो गई है। मुख्यमंत्री के विशेष योजना के तहत इस ग्राम पंचायत को आने वाले समय में विकास के लिए 15 लाख रुपये की राशि प्रदान की जाएगी।
बता दें की ग्राम पंचायत कुर्रवाह सरपंच पद हरिजन महिला के लिए आरक्षित थी, जिसके लिए आपसी सहमति से केवल एक अभ्यर्थी राजकली प्रजापति पत्नी मुन्ना का नामांकन दाखिल कराया। सरंपच पद हेतु जब आपसी सहमति बन गई तो ग्राम पंचायत के 17 वार्डों के लिए निर्विरोध निर्वाचन के लिए प्रयास शुरू किया गया और समझाइस के बाद आपसी सहमति से सब राजी हो गए, जिससे सभी वार्डों में पंच पद हेतु भी केवल एक-एक नामांकन पत्र दाखिल किया गया, जिससे पंचायत के सरपंच सहित सभी पंचों को निर्विरोध निर्वाचन हो गया है। अब आगामी ५ जनवरी को कुर्रवाह पंचायत में सरपंच सहित पंचों के लिए मतदान नहीं होगा। बताया गया की इस पंचायत में एक मत होकर पहली बार निर्विरोध सरपंच व पंच का चुनाव हो गया है।
----------
मुख्यमंत्री करेंगे सम्मानित-
किसी भी पंचायत का निर्विरोध निर्वाचन संपन्न होने पर मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित करने व ग्राम पंचायत के विकास के लिए 15 लाख रुपये देने की योजना बनाई गई है। सीधी जनपद की कुर्रवाह पंचायत ने एकमत होकर इस पुरस्कार के लिए पात्र हो गई है। अब पंचायत निर्वाचन संपन्न होने के बाद ग्राम पंचायत कुर्रवाह के निर्विरोध निर्वाचित सरंपच राजकली प्रजापति सहित सभी पंचों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा अपने हाथों से सम्मानित किया जाएगा।
------------
पूर्व उपसरपंच की रही महती भूमिका-
ग्राम पंचायत कुर्रवाह में सरपंच सहित सभी 17 वार्डों का चुनाव निर्विरोध संपन्न कराने में ग्राम पंचायत के पूर्व उपसरपंच जागेश्वर द्विवेदी उर्फ बेटऊ की महती भूमिका रही। जागेश्वर ने बताया की सरपंच पद हेतु 4-5 महिलाओं द्वारा दावेदारी की गई थी, लेकिन सभी को समझा बुझाकर आपसी सहमति बनाई गई, जिसमें सभी राजकली को सरपंच बनाने के लिए राजी हो गए। जब सरपंच का पद निर्विरोध हो गया तो सभी वार्डों में पंच पद हेतु भी निर्विरोध निर्वाचन के लिए प्रयास शुरू किये गए, सभी को समझाने मे प्रयास तो काफी करना पड़ा, लेकिन गांव के बड़े बुजुर्गों और गणमान्य नागरिकों के सहयोग से इसमें भी सफलता मिल गई, लिहाजा सरपंच के साथ ही सभी 17 वार्डों में पंचों का भी निर्विरोध निर्वाचन हो गया।
------------
ये निर्वाचित हुए पंच-
पंचायत में निर्विरोध पंच बतौर स्वतंत्र कोल, जागेश्वर द्विवेदी बेटऊ, भारती शर्मा, रामकली कोल, सावित्री शर्मा, संगीता द्विवेदी, सावित्री देवी, सुगनी यादव, असरफ अली, विद्यावती शर्मा, भैयालाल कोल, संध्या द्विवेदी, साधना द्विवेदी, हेमकली विश्वकर्मा, ममता कोल, संतू तिवारी, रामाधार विश्वकर्मा सहित ज्ञानेश्वर पांडेय शामिल हैं।
-----------
463 वार्डों में से 336 निर्विरोध-
जनपद पंचायत सीधी अंतर्गत कुल 463 वार्डांे में पंच पद हेतु निर्वाचन संपन्न होना था, लेकिन इनमें से 336 वार्डों में एक से अधिक अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन दाखिल नहीं करने से इन वार्डों में निर्विरोध निर्वाचन संपन्न हो गया है।अब केवल 127 वार्डों में ही निर्वाचन होगा।
-------------
विजयपुर ग्राम पंचायत में चुनाव स्थगित-
इधर जनपद पंचायत सीधी अंतर्गत ग्राम पंचायत विजयपुर में पंचायत चुनाव स्थगित हो गया है। दरअसल यहां के कुछ ग्रामीणों द्वारा निर्वाचन के संबंध में याचिका दायर की गई थी, जिस पर उच्च न्यायालय द्वारा स्थगन आदेश जारी किया गया है। उच्च न्यायालय के स्थगन आदेश के आधार पर कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा आदेश जारी कर ग्राम पंचायत विजयपुर में सरपंच पद हेतु निर्वाचन प्रक्रिया को स्थगित कर दिया गया है।
०००००००००००००००००००००००००