
smart watches in india: youth Fashion hit smart watch price
सतना. यंग ब्वॉय और गर्ल्स में इन दिनों हैवी वॉच का ट्रेंड है। इनमे स्टाइलिश व ब्रांडेट वॉच युवाओं की पहली पसंद बनी हुई है। मार्केट के जानकारों ने बताया कि घड़ी एक यूनिक एसेसरीज है जो आपके व्यवहार कुशल और मजबूत शख्सियत को दर्शाती है। महिलाएं इन्हें चूडिय़ों के साथ पहन कर स्मार्ट लुक भी पा सकती हैं। नए ट्रेंड के हैंड वॉच के बारे में कहा नहीं जा सकता है कि कौन सी वॉच महिलाओं की है और कौन वॉच सी पुरुषों की। आज कल बड़ी घडिय़ों का फैशन है। हर वर्ग के लोगों की पहली पसंद बनी हुई हैं घड़ी। सिटी में गर्ल्स ड्रेस से मैच कर के घड़ी ट्राई कर रही हैं। मार्केट में ब्रांडेड गैर-ब्रांडेड वॉच दोनों डिमांड में हैं। आज सबसे ज्यादा स्मार्ट वॉच युवा पसंद कर रहे हैं। जिसमे एपल से लेकर सैमसंग तक विभिन्न कंपनियों के स्मार्ट वॉच खूब बिक रहे हैं। वहीं टाइटन, सोनाटा, फास्ट टैग, मैक्सिमा, टोमी हिट फिगर सहित अन्य ब्रांडेट कंपनियों के वॉच की डिमांड की जा रही है।
युवाओं के हाथ की शोभा बनी घड़ियां
वैसे तो मोबाइल फोन में समय देखने की हम सभी की आदत होती है लेकिन इसके बावजूद भी स्टाइलिश व ब्रेंडेड रिस्ट वॉच युवाओं में अपनी पहचान बनाए हुए है। ये कहावत तो हम सभी ने सुनी है कि वक्त बदलते देर नहीं लगती। ऐसा ही समय कुछ समय पहले घड़ी का भी बदला है। जहां महंगे मोबाइल फोन के कारण घड़ी समय बताने की रेस में पीछे छूट गई थी लेकिन अब फिर से स्टाइलिश दिखने वाली ये घडि़या युवाओं के हाथों की शोभा बढ़ा रही हैं।
गर्ल्स व बॉयज के लिए समान डिजाइन्स
वॉच स्टोर के संचालक विजय चौरसिया ने बताया कि बाजार में उपलब्ध घडि़यों में बॉयज व गर्ल्स दोनों के लिए कॉमन डिजाइन्स की वॉच बाजार में उपलब्ध है। खासतौर पर बड़े डायल व चौड़े पट्टे व चैन वाली घडिय़ा युवाओं को लुभा रही है। यूथ इन दिनों खासतौर पर फास्ट्रेक, एडीडास, एराडो व टाइटन जैसी घडिय़ा पहनना पसन्द कर रहे हैं। इसके साथ ही इन कम्पनियों की कॉपी वॉच्स भी युवा पहन कर अपना स्टाइल स्टेंटमेंट बढ़ा रहे हैं।
स्मार्टवॉच भी कर रही बॉयज को अट्रेक्ट
18 वर्षीय अवी जैन ने बताया कि घड़ी अब घड़ी न रह कर स्मार्टवॉच बन गई है। यह स्मार्ट वॉच सिर्फ समय ही नहीं बताती बल्कि यह फोन कॉल रिसीव करने, एसएमएस भेजने व पढऩे, इंटरेनट सर्फ करने, फोटो खींचने के साथ ही सेहत पर भी नजर रखती हैं। पवित्रा त्रिपाठी ने बताया कि स्टाइलिश वॉच ना केवल समय बताने में बल्कि गर्ल्स के लिए हाथों की खूबसूरती बढ़ाने के भी काम आती है। वॉच पहनना कई गल्र्स की आदत बन चुका है। कई डिजाइन्स की घडिय़ों का कलेक्शन करना भी उनको बेहद पसन्द है।
100 रुपए से लेकर 35 हजार तक दीवाल घंडी मिल रही मार्केट में
एक वॉच संचालक ने बताया कि शहर के बाजार में 100 रुपए से लेकर 35 हजार तक दीवाल घंडी मौजूद है। इसी तरह हैंड वॉच की बात करें तो 300 से लेकर 30 हजार तक की मिल रही है। आम तौर पर ज्यादातर युवा 3 हजार से लेकर 5 हजार रूपए की हैंड वॉच ज्यादा पसंद करते है। वहीं ऑफिस वर्र्किंग वाले लोग सिंपल एक हजार से दो हजार की घंड़ी पंसद करते है। वहीं बड़े लोग तो बाहर से घडि़यों की परचेचिंग कर लाखों रूपए की वॉच पहनना पसंद कर रहे है।
Published on:
30 Mar 2020 02:00 am
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
