
सतना. अपराध और अपराधियों की अहम फइलों का लाल बस्ता चौथे दिन भी पुलिस को नहीं मिला है। अब इस गंभीर मामले में एसपी रियाज इकबाल ने कोर्ट मुंशी प्रधान आरक्षक रवि शंकर शुक्ला को निलंबित कर दिया है। उन्होंने बताया कि बस्ता गुमने के मामले की जांच सीएसपी को दी गई है। सीएसपी की रिपोर्ट के आधार पर विभागीय जांच कराई जाएगी।
गौरतलब है कि कोलगवां थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक रवि शंकर शुक्ला शनिवार को 40 से ज्यादा केस डायरी का बस्ता लेकर थाने से अदालत गए थे। अदालत का काम निपटाने के बाद उन्होंने केस डायरियों सहित अन्य जरूरी कागजातों को लाल रंग के कपड़े में बांधकर अपनी मोटर साइकिल में बांधा और अदालत से सिटी कोतवाली परिसर स्थित सीएसपी कार्यालय के लिए रवाना हो गए। सिविल लाइन से रेलवे क्षेत्र होते हुए जब वो अंधेरी पुलिया से बाहर निकले तो उन्होंने देखा कि मोटर साइकिल में बस्ता नहीं है। इसकी सूचना के बाद दो थानों की पुलिस पार्टी तलाश में जुटी हैं। इस मामले में सोमवार को थाना सिटी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संतोष तिवारी भी आमनज से अपील कर चुके हैं कि बस्ता की जानकारी देने वाले को इनाम दिया जाएगा। लेकिन पुलिस के पास मंगलवार की रात तक कोई सूचना नहीं आई।
Published on:
27 Nov 2019 12:45 am
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
