जबकि रामपुर बाघेलान ब्लॉक से शासकीय माध्यमिक शाला रामनगर, मैहर ब्लॉक से शासकीय माध्यमिक शाला करतहा, शासकीय माध्यमिक शाला अमिलिया कला, शासकीय माध्यमिक शाला कांसा, शासकीय माध्यमिक शाला मौदहा, अमरपाटन ब्लॉक से शासकीय माध्यमिक शाला ललितपुर (कोठर) को हाईस्कूल तक उन्नयन किया गया है। डीईओ कार्यालय के मुताबिक, नए सत्र से उन्नयन शालाओं में प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। जल्द ही विषवार शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया अमल में लाई जा रही है।