
सतना में टमाटर-खीरा 80 रुपए किलो, आलू 40 रुपए पहुंचा
सतना. विश्वासराव सब्जी मंडी को नए परिसर में शिफ्ट करने के विरोध में सोमवार को भी फल सब्जी व्यापारियों ने अनिश्चितकाल मंडी बंद रखी। व्यापारियों की हड़ताल का खमियाजा उपभोक्ताओं को महंगी सब्जी खरीद कर भुगतना पड़ा। रविवार को थोक सब्जी मंडी में हड़ताल की सूचना लगते ही फुटकर सब्जी मंडी में सब्जियों के दाम डेढ़ से दोगुना बढ़ गए। विश्वासराव सब्जी मंडी के व्यापारियों द्वारा मंडी बंद करने से शहर में सब्जियों की आपूर्ति बाधित रही। इसका लाभ उठाते हुए फुटपाथी कारोबारियों ने जमकर मुनाफा काटा। सोमवार को फुटकर मंडी में सब्जियों के दाम अचानक बढऩे से उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा।
मंडी गेट पर किया प्रदर्शन: विश्वासराव सब्जी मंडी के व्यापारियों ने निगम प्रशासन पर दबाव बनाने के लिए सोमवार को विंध्य फल सब्जी विक्रेता संघ के बैनर तले अनिश्चितकाल के लिए मंडी बंद कर दी। व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद रखी और सब्जी मंडी के उत्तरी गेट पर धरना दिया। इसके बाद बाजार में रैली निकाली। व्यापारियों के मंडी बंद आंदोलन का असर पहले ही दिन रविवार को सब्जी बाजार पर देखा गया। जल्द थोक सब्जी मंडी की हड़ताल समाप्त नहीं हुई तो शहर में सब्जियों की आपूर्ति लड़खड़ा जाएगी।
मंडी में हड़ताल का असर
टमाटर- 80 रुपये किलो
खीरा - 80 रुपये किलो
आलू - 35 से 40 रुपये
इससे पहले रविवार को थोक फल सब्जी मंडी में हड़ताल के कारण फुटकर मंडियों में सब्जियों की आवक कम रही। इससे सब्जियों के दाम 10 से 20 रुपए तक अधिक बोले गए। एक दिन पहले 30 रुपए किलो बिकने वाले टमाटर के भाव सिंधी कैंप मंडी में 50 रुपए किलो तक बोले गए। 20 रुपए किलो का आलू 25 रुपए किलो बिका। हरी सब्जियों के दाम में भी प्रति किलो दस रुपए की वृद्धि दर्ज की गई। शादी विवाह के सीजन में सब्जी व्यापारियों की हड़ताल लोगों की जेब पर भारी पडऩे लगी है। रविवार को मंडियों में सब्जियों के दाम सुन अधिकांश उपभोक्ता बिना सब्जी खरीदे ही घर वापस लौट गए।
विश्वासराव सब्जी मंडी के व्यापारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल को देखते हुए जिला प्रशासन नई सब्जी मंडी में कारोबार चालू कराने की तैयारी में जुट गया है। रविवार को एसडीएम बलवीर रमण ने कृषि उपज मंडी परिसर स्थित नई फल सब्जी मंडी का निरीक्षण कर वहां शिफ्ट हो चुके व्यापारियों को सोमवार से कारोबार शुरू करने के निर्देश दिए। एसडीएम ने सब्जी व्यापारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि जो व्यापारी सोमवार से नए परिसर में अपना कारोबार शिफ्ट नहीं करेगा, उसकी दुकान का आवंटन निरस्त कर दिया जाएगा।
Published on:
18 Jun 2018 05:29 pm

बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
