
Viral News: कई बार हम किसी बीमारी का इलाज कराने के लिए डॉक्टर के पास जाते हैं। तो हमें कई दवाइयों का प्रिस्क्रिप्शन देते हैं, लेकिन लिखे हुए प्रिस्क्रिपशन को समझ पाना हमारे लिए थोड़ा मुश्किल हो जाता है। इन दिनों मध्यप्रदेश के सतना जिले से भी एक ऐसा ही पत्र वायरल हो रहा है। जिसे समझ पाना आम आदमी क्या डॉक्टरों के बस में भी नहीं है। आइए जानते हैं वायरल पत्र का सच…
यह वायरल पत्र सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि राहिकवारा निवासी अरविंद कुमार सेन के शरीर में दर्द और बुखार की शिकायत थी। जिसके चलते वह नागौद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की ओपीडी में परामर्श लिया। इसी दौरान ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने अरविंद ने दवा लिखकर दे दी। जब वह पर्ची को अरविंद मेडिकल स्टोर पहुंचे तो पर्ची को देखने वाले दुकानदार को वह भाषा समझ में नहीं आया। इस पर्ची को दूसरे डॉक्टर भी पढ़ने में असमर्थ रहे।
डॉक्टर की लिखावट से परेशान मरीज ने इस पर्ची को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी। जिसके बाद से यह पत्र सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इसको लेकर कई सवाल उठा रहे हैं।
पर्ची वायरल होने के बाद प्रशासन द्वारा डॉक्टर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। यह पर्ची सोशल मीडिया पर जमकर चर्चाएं बटोर रही है।
Updated on:
05 Sept 2024 02:02 pm
Published on:
05 Sept 2024 01:57 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
